ganesh sthapna in factory shubh muhurat on ganesh chaturthi

Ganesh Chaturthi Puja Muhurat 2024: घर से लेकर दुकान तक किस मुहूर्त में करें गणपति की स्थापना

जहां एक ओर गणेश चतुर्थी के दिन गणपति की स्थापना घरों में की जाती है और पूजन श्रद्धा भाव से होता है, वहीं इस दिन फैक्ट्री और दुकानों में भी बप्पा विराजते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-09-07, 11:41 IST

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। पूरे देश में गणपति बप्पा का स्वागत करने के लिए भक्त काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं। यह पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर, शनिवार को पड़ रही है।

इस दिन लोग अपने घरों में भी गणपति की स्थापना करते हैं और पूरे 11 दिन तक उत्सव मनाते हैं। इस दिन फैक्ट्री और दुकानों में भी गणपति विराजते हैं। ऐसे में गणपति बप्पा को घरों के साथ दुकान और फैक्ट्री में भी स्थापित किया जाता है। यदि आप गणपति की स्थापना शुभ मुहूर्त में करते हैं तो इसके शुभ फल मिलते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से घर के साथ-साथ फैक्ट्री, दुकान या अन्य जगहों पर गणपति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त क्या हैं। 

गणेश चतुर्थी पर किस शुभ मुहूर्त में करें गणेश जी की घर, दुकान और फैक्ट्री में स्थापना?

ganesh chaturthi  ganesh sthapna shubh muhurat for shop

गणेश चतुर्थी के दिन 7 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। गणेश चतुर्थी यानी कि 7 सितंबर के दिन पहला शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 45 मिनट से 9 बजकर 18 मिनट तक का है। यह मुहूर्त सभी मुहूर्तों में सबसे उत्तम माना जा रहा है।  

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी के दिन कौन सा दीया जलाना होता है ज्यादा शुभ?

इसके अलावा, दोपहर के 12 बजकर 10 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक का मुहूर्त भी बेहद शुभ है। इसके बाद, दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से शाम 5 बजकर 4 मिनट तक का मुहूर्त भी अच्छा माना जा रहा है।  

वहीं, शाम को 6 बजकर 37 मिनट से रात को 8 बजकर 4 मिनट तक का समय भी शुभ है। इसके अलावा, दुकान और फैक्ट्री के लिए एक खास मुहूर्त भी है जिसमें गणपति बप्पा की स्थापना करना हितकारी होगा। 

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर गलती से दिख जाए चांद, तो जरूर करें ये उपाय

7 सितंबर के दिन सुबह 11 बजकर 24 मिनट से दोपहर के 1 बजकर 42 मिनट तक की अवधि में वृश्चिक लग्न लगने वाला है। ऐसे में इस दिन फैक्ट्री और दुकान में गणेश स्थापना करने से धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे। 

ganesh chaturthi  ganesh sthapna shubh muhurat for home

इसके साथ ही, हर प्रकार से उत्तम माना जाने वाला अभिजीत मुहूर्त इस दिन सुबह 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक रहने वाला है। इस मुहूर्त में घर, दुकान या फैक्ट्री में गणेश स्थापोना का दोगुना लाभ होगा।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर गणेश चतुर्थी के दिन घर, फैक्ट्री और दुकान पर गणेश जी की स्थाओं अक क्या शुभ मुहूर्त है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;