devshayani ekadashi  basil remedies

Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी के दिन घर के इन स्थानों पर रखें तुलसी का पत्ता, चार महीनों तक बनी रहेगी शुभता

इस साल देवशयनी एकादशी 17 जुलाई, दिन बुधवार की पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। देवशयनी एकादशी के बाद से देव सो जाते हैं और चातुर्मास लग जाता है।   
Editorial
Updated:- 2024-07-10, 12:49 IST

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल देवशयनी एकादशी 17 जुलाई, दिन बुधवार की पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। देवशयनी एकादशी के बाद से देव सो जाते हैं और चातुर्मास लग जाता है। इसी कारण से देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना के साथ ही कुछ ज्योतिष उपाय करना लाभकारी माना जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि देवशयनी के दिन तुलसी के कुछ पत्ते घर के विशेष स्थानों पर रखने चाहिए। ऐसे में आइये जानते हैं कि देवशयनी एकादशी के दिन घर में कहां-कहां रखें तुलसी के पत्ते और क्या हैं इन्हें रखने के लाभ। 

देवशयनी एकादशी 2024 पर घर में कहां रखें तुलसी के पत्ते 

devshayani ekadashi  ghar mein rakhe tulsi leaves

शास्त्रों में बताया गया है कि घर के ऐसे 5 स्थान हैं जहां सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जाओं का सबसे ज्यादा संचार होता है। ये स्थान हैं: रसोई, घर का मंदिर, घर की पूर्व दिशा, घर का अग्नि कोण, घर का मुख्य द्वार आदि। 

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2024 Kab Hai: देव निद्रा का संकेत देने वाली देवशयनी एकादशी कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

इसी कारण से इन स्थानों पर कुछ भी रखने से पहले वास्तु और ज्योतिष का ध्यान रखना आवश्यक है। घर के इन स्थानों पर तुलसी के पत्ते रखना बहुत शुभ माना जाता है। विशेष रूप से किसी भी एकादशी तिथि के दिन। 

devshayani ekadashi  ghar mein rakhe tulsi ke patte

आप इन जगहों पर तुलसी के पत्ते देवशयनी एकादशी के दिन रख सकते हैं। घर की इन जगहों पर तुलसी के पत्ते रखने से घर में सकारात्मकता का संचार होता है। घर में मौजूद नकारात्मकता ऊर्जा नष्ट हो जाती है। 

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी के दिन शालिग्राम की पूजा कैसे करें?

इसके अलावा, देवशयनी एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते इन स्थानों पर रखने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। घर में मां लक्ष्मी का वास स्थापित होता है और चातुर्मास में भी घर में शुभता बनी रहेगी।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर देवशयनी एकादशी के दिन घर के किन स्थानों पर तुलसी का पत्ता रखना चाहिए और क्या हैं उसके लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।    

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;