burning camphor on banana leaves on devshayani ekadashi  benefits

Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी की रात करें ये एक काम, चातुर्मास में भी बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा

पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है आषाढ़ शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी जो इस बार 17 जुलाई, दिन बुधवार को पड़ रही है।   
Editorial
Updated:- 2024-07-15, 16:55 IST

हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है आषाढ़ शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी जो इस बार 17 जुलाई, दिन बुधवार को पड़ रही है। देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से चातुर्मास के दौरान उनकी कृपा बनी रहती है। इसके अलावा, चातुर्मास के दौरान श्री हरि नारायण का आशीर्वाद बनाए रखने के लिए आपको देवशयनी एकादशी के दिन रात के समय एक काम अवश्य करना चाहिए। आइये जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

देवशयनी एकादशी का उपाय 

Is today Ekadashi

देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ केले के पेड़ की पूजा भी करनी चाहिए। केले के पेड़ में भगवान विष्णु और बृहस्पति ग्रह वास करते हैं। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि केले के पेड़ की पूजा के बिना एकादशी की पूजा पूरी हिन् मानी जाती है।

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु को पहनाएं ये मालाएं, श्री हरि की होगी कृपा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, देवशयनी एकादशी के दिन सुबह के समय केले के पेड़ की पूजा करें और फिर रात के समय केले के पेड़ से एक पत्ता तोड़ लें। उस केले के पेड़ के पत्ते पर 7 कपूर रखें। उसके ऊपर काले तिल और पीला चंदन भी थोड़ा सा छिड़कें।

What happens on Devshayani Ekadashi

इसके बाद कपूर को जला दें। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होगी। घर में सकारात्मकता का संचार बना रहेगा और साथ ही, चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु की कृपा भी बनी रहेगी। भगवान विष्णु साक्षात उपस्थित न हो लेकिन उनका आशीर्वाद रहेगा। 

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी के दिन घर ले आएं ये चीजें, बनी रहेगी बरकत

देवशयनी एकादशी के दिन इस उपाय को करने से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति भी मजबूत बनती है और सफलता के मार्ग खुलते हैं। इसके अलावा, देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का धयान करते हुए इस उपाय को करने से उनका साथ प्राप्त होता है।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर देवशयनी एकादशी के दिन रात के समय कौन सा एक काम करने से  चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;