हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है और विभिन्न रंगों और वस्तुओं का भी अपना विशेष महत्व है। शुक्रवार का दिन विशेष रूप से धन और समृद्धि की देवी, मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन कुछ विशेष कार्य करना और कुछ खास वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है, जिनमें से एक गुलाबी रंग का नमक यानी कि सेंधा नमक भी है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है या फिर घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव अधिक है तो गुलाबी नमक खरीदने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से गुलाबी रंग के नमक खरीदने के महत्व के बारे में जानते हैं।
गुलाबी नमक मां लक्ष्मी को है बेहद प्रिय
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन है। ऐसी मान्यता है कि गुलाबी रंग मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है। गुलाबी नमक खरीदने और घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है। यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और दरिद्रता को दूर करता है।
गुलाबी नमक से दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा
गुलाबी नमक को नकारात्मक ऊर्जा को सोखने वाला माना जाता है। इसे घर के कोनों में या पानी में मिलाकर पोंछा लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा, बुरी नज़र और वास्तु दोष दूर होते हैं। शुक्रवार के दिन इसे खरीदने से यह प्रभाव और भी बढ़ जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए शुक्रवार को करें ये उपाय
गुलाबी नमक खरीदने से शुक्र होता है मजबूत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह से संबंधित है। शुक्र ग्रह धन, ऐश्वर्य, प्रेम और भौतिक सुखों का कारक है। गुलाबी रंग का संबंध भी शुक्र ग्रह से माना जाता है। शुक्रवार के दिन गुलाबी नमक खरीदने और उसका उपयोग करने से कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
इसे जरूर पढ़ें - Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन करें ये 5 उपाय, माता लक्ष्मी हो सकती हैं प्रसन्न
गुलाबी नमक खरदीने से घर में आती है सुख-शांति
मान्यताओं के अनुसार, शुक्रवार के दिन गुलाबी रंग का नमक खरीदने से घर में सुख-शांति का वास होता है और घर के कलह-क्लेश से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा वास होता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों