आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी पर ये 4 भोग लगाकर खींचे गणेश जी का ध्यान अपनी ओर, मिलेगा भरपूर आशीर्वाद

आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी के दिन श्री गणेश की पूजा के दौरान उन्हें भोग में विशेष 4 चीजें अवश्य अर्पित करनी चाहिए क्योंकि इससे उनका ध्यान और उनकी किपा दोनों व्यक्ति को प्राप्त हो सकती है। 
ashadh vinayak chaturthi 2025 ka bhog

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी 28 जून, शनिवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है, इसलिए उनकी पूजा से सभी बाधाएं दूर होती हैं। वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी के दिन श्री गणेश की पूजा के दौरान उन्हें भोग में विशेष 4 चीजें अवश्य अर्पित करनी चाहिए क्योंकि इससे उनका ध्यान और उनकी किपा दोनों व्यक्ति को प्राप्त हो सकती है।

आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी 2025 पर गणेश जी को क्या भोग लगाएं?

मोदक भगवान गणेश को सबसे अधिक प्रिय हैं। यह उनकी पसंदीदा मिठाई है और इसके बिना गणेश पूजा अधूरी मानी जाती है।

vinayak chaturthi 2025 lord ganesh ka bhog

मोदक चावल के आटे, नारियल और गुड़ से पारंपरिक रूप से बनाए जाते हैं, लेकिन आजकल मेवे और खोया डालकर भी बनाए जाते हैं। मान्यता है कि मोदक का भोग लगाने से गणेश जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

यह भी पढ़ें:श्री गणेश जी की आरती | Ganesh ji ki Aarti

गणेश जी को मोदक के बाद मोतीचूर के लड्डू भी बहुत पसंद हैं। बेसन और शुद्ध घी से बने ये लड्डू गणेश जी के साथ-साथ उनके वाहन मूषकराज को भी अति प्रिय हैं। इस भोग को लगाने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और धन लाभ के योग बनते हैं।

गणेश जी को बेसन के लड्डू भी बहुत भाते हैं। शुद्ध घी में बने बेसन के लड्डू या बूंदी के लड्डू भी आप भोग में चढ़ा सकते हैं। यह भी एक पारंपरिक और प्रिय भोग है, जिससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं।

यह भी पढ़ें:गणेश जी की पूजा कैसे करें? जानें संपूर्ण विधि और सामग्री

भगवान गणेश को नारियल वाले चावल भी बहुत पसंद हैं। नारियल के दूध में चावल को पकाकर, उसमें थोड़ी चीनी या गुड़ मिलाकर यह भोग बनाया जा सकता है। इसके अलावा, आप उन्हें खीर का भोग भी लगा सकते हैं। खीर का भोग लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और गणेश जी की कृपा से सभी कष्ट दूर होते हैं।

ashadh vinayak chaturthi 2025 shri ganesh ka bhog

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी के दिन किस मंत्र का जाप करें? 

    आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी के दिन 'कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम् । नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम् ॥' मंत्र का जाप करना शुभ होता है।