आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है जिन्हें विघ्नहर्ता यानी सभी बाधाओं को दूर करने वाला माना जाता है। इस दिन व्रत रखने और विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करने से भक्तों को बुद्धि, ज्ञान, धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से घर में सुख-शांति आती है, आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और जीवन के सभी कष्टों और बाधाओं का निवारण होता है। यह दिन किसी भी नए और शुभ कार्य की शुरुआत के लिए भी बहुत फलदायी माना जाता है। इसके अलावा, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को गेंदे या गुड़हल के अलावा, एक विशेष फूल चढ़ाने से सभी काम शुभता के साथ संपन्न होते हैं और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।
आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी 2025 के दिन गणेश जी को कौन सा फूल चढ़ाएं?
गणेश जी को आक का फूल चढ़ाने से सभी प्रकार की बाधाएं और नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होती हैं।
भगवान गणेश स्वयं विघ्नहर्ता हैं और जब उन्हें उनका प्रिय आक का फूल अर्पित किया जाता है तो वे प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के मार्ग में आने वाली सभी अड़चनों को दूर करते हैं। इससे व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है।
यह भी पढ़ें:आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी पर ये 4 भोग लगाकर खींचे गणेश जी का ध्यान अपनी ओर, मिलेगा भरपूर आशीर्वाद
यह भी माना जाता है कि आक का फूल चढ़ाने से राहु और केतु जैसे छाया ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम होते हैं। ज्योतिष में इन ग्रहों को बाधाओं और समस्याओं का कारक माना जाता है। गणेश जी की पूजा और उन्हें आक का फूल अर्पित करने से इन ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव शांत होते हैं जिससे व्यक्ति को स्वास्थ्य समस्याओं, मानसिक तनाव और आकस्मिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
इसके अलावा, आक का फूल चढ़ाने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है और आर्थिक स्थिरता आती है। यह उपाय उन लोगों के लिए विशेष रूप से फलदायी है जो कर्ज में डूबे हुए हैं या जिन्हें लगातार धन हानि का सामना करना पड़ रहा है। भगवान गणेश की कृपा से आय के नए स्रोत बनते हैं और धन आगमन के मार्ग खुलते हैं। यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है जिससे परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सौहार्द बढ़ता है।
यह भी पढ़ें:श्री गणेश जी की आरती | Ganesh ji ki Aarti
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों