Aaj Ka Panchang 27 July 2025: हरियाली तीज की सरगी से लेकर पारण तक, विशेष मुहूर्त की जानकारी के लिए देखें आज का पंचांग

आइए इस लेख में आज यानी कि 27 जुलाई रविवार का दिन भी है। इस दिन सूर्यदेव की पूजा का विधान है और हरियाली तीज का व्रत भी रखा जाएगा। आइए इस लेख में विस्तार से आज के पंचांग के बारे में जानते हैं। 
aaj ka panchang 27 july 2025 sunday hariyali teej sargi puja and paran shubh muhurat remedies and mantras

हिंदू पंचांग के अनुसार आज श्रावण शुक्ल की तृतीया तिथि का व्रत रखा जाएगा। इस दिन रविवार है। जो सूर्यदेव की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी जातक के मान-सम्मान और ऐश्वर्य में कमी आ रही है तो इस दिन सूर्यदेव की पूजा करने से लाभ हो सकत है। इतना ही नहीं, आज हरियाली तीज का व्रत भी रखा जाएगा। इसलिए इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने का विशेष विधान है। आज वरीयान योग बन रहा है और मघा नक्षत्र है। ज्योतिष गणना के हिसाब से इस दिन सिंह राशि में ही मौजूद हैं। अब ऐसे में आज किस मुहूर्त में पूजा करना है और किस मुहूर्त में काम करने से बचना है। इसके बारे में जानने के लिए आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से आज के पंचांग के बारे में जानते हैं।

आज का पंचांग 27 जुलाई 2025

8afgielg_teej-2023_625x300_19_August_23

तिथि नक्षत्र दिन/वार योग करण
श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि मघा नक्षत्र रविवार वरीयान योग गर और वणिज

आज सूर्य और चंद्रमा का समय 27 जुलाई 2025

सूर्योदय सुबह 5 बजकर 53 मिनट से लेकर
सूर्यास्त शाम 7 बजकर 12 मिनट तक
चंद्रोदय शाम 08 बजकर 41 मिनट से लेकर
चंद्रास्त सुबह 07 बजकर 55 मिनट तक

आज का शुभ मुहूर्त और योग 27 जुलाई 2025

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 21 मिनट से लेकर सुबह 05 बजकर 09 मिनट तक
अमृत काल दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 33 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 06 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 15 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त शाम 07 बजकर 22 मिनट से शाम 07 बजकर 42 मिनट तक
निशिता मुहूर्त रात 12 बजकर 05 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 46 मिनट तक
संध्या मुहूर्त शाम 7 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 9 बजकर 21 मिनट तक

आज का अशुभ मुहूर्त 27 जुलाई 2025

राहु काल शाम 05 बजकर 28 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 07 मिनट तक
गुलिक काल दोपहर 03 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 05 बजकर 28 मिनट तक
यमगंड दोपहर 12 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 11 मिनट तक
दिशाशूल पश्चिम दिशा, यात्रा करने से पहले दही-चीनी जरूर खाकर निकलें।
दुर्मुहूर्त शाम 05 बजकर 22 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 14 मिनट तक

हरियाली तीज 2025 सरगी से लेकर पारण मुहूर्त

hariyali-teej-730_1595254534

  • तृतीया तिथि प्रारंभ- 28 जुलाई 2025, सोमवार को सुबह 06 बजकर 54 मिनट से
  • तृतीया तिथि समाप्त- 29 जुलाई 2025, मंगलवार को सुबह 07 बजकर 46 मिनट तक
  • सरगी ग्रहण करने का समय- 28 जुलाई 2025 को सूर्योदय से पहले (लगभग सुबह 04:00 बजे से 05:30 बजे के बीच)।
  • सुबह का शुभ मुहूर्त- 28 जुलाई 2025, सुबह 08 बजकर 30 मिनट से सुबह 10 बजकर 00 मिनट तक (लगभग)
  • दोपहर का शुभ मुहूर्त- 28 जुलाई 2025, दोपहर 02 बजकर 00 मिनट से दोपहर 03 बजकर 30 मिनट तक
  • प्रदोष काल पूजा मुहूर्त- 28 जुलाई 2025, शाम 06 बजकर 45 मिनट से रात 08 बजकर 45 मिनट तक
  • पारण का समय- 29 जुलाई 2025, मंगलवार को सुबह सूर्योदय के बाद लगभग सुबह 06:00 बजे तक

आज पर्व और त्योहार 27 जुलाई 2025

आज श्रावण कृष्ण पक्ष की आज तृतीया तिथि है और रविवार के दिन के साथ-साथ हरियाली तीज का व्रत भी रखा जा रहा है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी हो सकती है।

आज रविवार के उपाय 27 जुलाई 2025

  • रविवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और तांबे के लोटे में जल भरकर, उसमें लाल फूल, अक्षत और थोड़ा गुड़ मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय "ॐ घृणि सूर्याय नमः" या "ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें। इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और मान-सम्मान मिलता है।
  • सूर्य देव की कृपा प्राप्त करने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ अत्यंत लाभकारी है. यह स्तोत्र भगवान राम ने युद्ध में विजय प्राप्त करने के लिए पढ़ा था. नियमित रूप से इसका पाठ करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है, आरोग्य मिलता है और सभी बाधाएं दूर होती हैं.
  • रविवार के दिन लाल वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है. आप लाल वस्त्र, गेहूं, गुड़, तांबा, मसूर दाल या कोई अन्य लाल फल दान कर सकते हैं. यह दान किसी गरीब व्यक्ति, जरूरतमंद या मंदिर में किया जा सकता है. इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
  • रविवार का दिन सूर्य के साथ-साथ भगवान विष्णु को भी समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से धन-धान्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. आप भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप कर सकते हैं या उनकी आरती कर सकते हैं.

आज रविवार के खास मंत्र 27 जुलाई 2025

  • ॐ सूर्याय नमः
  • ॐ घृणि सूर्याय नमः
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणाय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
  • ॐ भास्कराय नमः
  • ॐ आदित्याय नमः
  • ॐ मित्राय नमः

27 जुलाई 2025 आज के पंचांग का महत्व

23_07_2020-teej_mata2020_20543549

आज रविवार का दिन है और हरियाली तीज का व्रत भी आज ही रखा जा रहा है। इस दिन विशेष रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें और सूर्यदेव की पूजा भी करें। इससे भाग्योदय हो सकता है और मनोवांछित फलों की भी प्राप्ति हो सकती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP