Aaj Ka Panchang 24 June 2025: राहुकाल से लेकर दिशाशूल तक शुभ फलों की प्राप्ति के लिए देखें आज का पंचांग, ज्योतिष से जानें

आइए इस लेख में आज यानी कि 24 जून मंगलवार के दिन किस मुहूर्त में हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
aaj ka panchang 24 june 2025 rahukaal and dishashool remedies and mantras know in detail

हिंदू पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। आज रोहिणी नक्षत्र के साथ इस दिन की शुरूआत हो रही है। साथ शूल योग बन रहा है। ज्योतिष गणना के हिसाब से इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। आज मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति का भाग्योदय हो सकता है और मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं। अब ऐसे में आज 24 जून मंगलवार को किस मुहूर्त में हनुमान जी की पूजा करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

आज का पंचांग 24 जून 2025

0521_hanuman_ji_730 (1)

तिथि नक्षत्र दिन/वार योग करण
कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रोहिणी नक्षत्र मंगलवार शूल योग शकुनी और नाग

आज सूर्य और चंद्रमा का समय 24 जून 2025

सूर्योदय सुबह 5 बजकर 46 मिनट से लेकर
सूर्यास्त शाम 7 बजकर 11 मिनट तक
चंद्रोदय प्रात: 01 बजकर 42 मिनट से लेकर
चंद्रास्त सुबह 03 बजकर 01 मिनट तक

आज का शुभ मुहूर्त और योग 24 जून 2025

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 09 मिनट से लेकर सुबह 04 बजकर 57 मिनट तक
अमृत काल सुबह 09 बजकर 59 मिनट से लेकर सुबह 11 बजकर 26 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 02 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 39 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त शाम 07 बजकर 21 मिनट से शाम 07 बजकर 41 मिनट तक
निशिता मुहूर्त रात 12 बजकर 03 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 43 मिनट तक
संध्या मुहूर्त शाम 7 बजकर 21 मिनट से लेकर शाम 8 बजकर 21 मिनट तक

आज का अशुभ मुहूर्त 24 जून 2025

राहु काल दोपहर 03 बजकर 50 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 31 मिनट तक
गुलिक काल दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 09 मिनट तक
यमगंड दोपहर 02 बजकर 09 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 49 मिनट तक
दिशाशूल उत्तर दिशा, यात्रा करने से पहले दही-चीनी जरूर खाकर निकलें।
दुर्मुहूर्त सुबह 08 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 21 मिनट तक

आज पर्व और त्योहार 24 जून 2025

1200-675-23944120-thumbnail-16x9-hanuman

पंचांग के हिसाब से आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपको जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ रहा है तो इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी को चोला चढ़ाना चढ़ाने से लाभ हो सकता है और व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी हो सकती है।

आज मंगलवार के उपाय 24 जून 2025

मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद, हनुमान मंदिर जाएं या घर पर ही हनुमान जी की प्रतिमा के सामने हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें।
यदि संभव हो, तो मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें। यह पाठ अत्यंत शुभ माना जाता है और सभी प्रकार के भय, रोग और बाधाओं को दूर करने में सहायक है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। ऐसा करने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं। सिंदूर चढ़ाने से मंगल ग्रह से संबंधित दोष भी शांत होते हैं।
मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है। लाल रंग ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है, जो मंगल ग्रह से भी जुड़ा है।
11 या 21 पीपल के पत्तों की माला बनाकर उस पर राम नाम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करें। यह उपाय विशेष रूप से मनोकामना पूर्ति के लिए किया जाता है।
यदि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह कमज़ोर है या आप मंगल दोष से पीड़ित हैं, तो मंगलवार को मंगल स्तोत्र का पाठ करें।

आज मंगलवार के खास मंत्र 24 जून 2025

ऊं हनुमते नमः
श्री राम दूताय नमः
ऊं अंजनेयाय विद्महे, वायुपुत्राय धीमहि, तन्नो हनुमान प्रचोदयात्
अतुलित बलधामं हेमशैलाभदेहम्, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि
मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये
ऊं क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः
धरणीगर्भसंभूतं विद्युत्कान्तिसमप्रभम्। कुमारं शक्तिहस्तं च मंगलं प्रणमाम्यहम्
ऊं नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा

24 जून 2025 आज के पंचांग का महत्व

66270aaf91244-hanuman-jayanti-wishes-231110263-16x9

आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। आज मंगलवार का दिन है। इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी जातक के कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर है तो इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से लाभ हो सकता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP