Aaj Ka Panchang 10 June 2025: वट पूर्णिमा के पूजा मुहूर्त से लेकर इन विशेष योगों तक, जानें आज का पंचांग क्यों है खास

आइए इस लेख में आज यानी कि 10 जून मंगलवार के पंचांग के बारे में विस्तार से जानेंगे कि किन उपायों से जातकों पर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी। साथ ही व्यक्ति को मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं। 
aaj ka panchang 10 june 2025 vat purnima vrat shubh muhurat yog tuesday remedies rahukaal know in detail

हिंदू पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है। आज अनुराधा नक्षत्र के साथ इस दिन की शुरूआत हो रही है। सिद्ध योग है। ज्योतिष गणना के हिसाब से यह दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में मौजूद हैं। आज मंगलवार का दिन है। यह दिन हनुमान जी को समर्पित है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती है और कुंडली में स्थित मंगलदोष से छुटकारा मिल जाता है। आज के तिथि के हिसाब से मंगलवार का व्रत रख सकते हैं। अब ऐसे में आज 10 जून मंगलवार को किस मुहूर्त में क्या करना शुभ माना जाता है और क्या करने से बचना चाहिए। मंगलवार के दिन किन उपायों को करने से उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से आज के पंचांग के बारे में जानते हैं।

आज का पंचांग 10 जून 2025

hanuman-jayanti-650_041622035105

तिथि नक्षत्र दिन/वार योग करण
चतुर्दशी अनुराधा नक्षत्र मंगलवार सिद्ध योग बव और वणिज

आज सूर्य और चंद्रमा का समय 10 जून 2025

सूर्योदय सुबह 5 बजकर 44 मिनट से लेकर
सूर्यास्त शाम 7 बजकर 08 मिनट तक
चंद्रोदय प्रात: 6 बजकर 36 मिनट से लेकर
चंद्रास्त सुबह 5 बजकर 15 मिनट तक

आज का शुभ मुहूर्त और योग 10 जून 2025

सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 03 बजकर 31 मिनट से लेकर सुबह 05 बजकर 44 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 08 मिनट से लेकर सुबह 04 बजकर 56 मिनट तक
अमृत काल सुबह 06 बजकर 32 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 18 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 34 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त शाम 07 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 35 मिनट तक
निशिता मुहूर्त रात 11 बजकर 58 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 40 मिनट तक
संध्या मुहूर्त शाम 7 बजकर 17 मिनट से लेकर शाम 8 बजकर 17 मिनट तक

आज का अशुभ मुहूर्त 10 जून 2025

राहु काल दोपहर 03 बजकर 47 मिनट से लेकर सुबह 05 बजकर 27 मिनट तक
गुलिक काल दोपहर 12 बजकर 26 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 46 मिनट तक
यमगंड सुबह 10 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 06 मिनट तक
दिशाशूल उत्तर दिशा, यात्रा करने से पहले दही-चीनी जरूर खाकर निकलें।
दुर्मुहूर्त सुबह 08 बजकर 25 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 18 मिनट तक

आज पर्व और त्योहार 10 जून 2025

hanuman-ji-ki-puja

पंचांग के हिसाब से आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। वहीं आज मंगलवार का दिन है। इस दिन हनुमान जी की पूजा विधिवत रूप से करें। आज वट पूर्णिमा व्रत भी रखा जा रहा है।

आज मंगलवार के उपाय 10 जून 2025

  • आज मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। ताकि बजरंगबली प्रसन्न हो सके।
  • मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं। सुंदरकांड रामायण का एक महत्वपूर्ण भाग है और इसका पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, भय दूर होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है।
  • हनुमान जी को सिंदूर अत्यंत प्रिय है। मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर उन्हें सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। मान्यता है कि इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों के कष्ट दूर करते हैं।
  • हनुमान जी भगवान श्री राम के परम भक्त हैं। मंगलवार को "श्री राम जय राम जय जय राम" या "ऊं श्री हनुमते नमः" मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें। राम नाम का जप करने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
  • मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर में या अपने घर के पूजा स्थान पर घी का दीपक जलाएं। यदि संभव हो, तो चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
  • यदि आपको किसी प्रकार का भय है या शत्रुओं से परेशानी है, तो मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ करें। बजरंग बाण का पाठ भय और बाधाओं को दूर करने में बहुत प्रभावी माना जाता है।

आज मंगलवार के खास मंत्र 10 जून 2025

आज मंगलवार के दिन हनुमान जी के खास मंत्रों के बारे में विस्तार से जानें और उन मंत्रों का जाप करें।

  • ऊं ऐं भ्रीम हनुमते, श्रीराम दूताय नमः॥" या "ॐ हं हनुमते नमः
  • ऊं श्री हनुमते नमः
  • ऊं आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्
  • ऊं नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।" या "ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्
  • ऊं नमो भगवते हनुमते नमः
  • ऊं हं पवननन्दनाय स्वाहा।
  • ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्व शत्रु संहारणाय सर्व रोग हराय सर्व वशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

10 जून 2025 आज के पंचांग का महत्व

sa-bra-12-aparal-2025-ka-hanamana-janamatasava-ka-mahaparava-ha-isa-tatha-para-jagaha-jagaha-bhajana-karatana-jagaranae-patha-bha_4764a49bd14c02532b230384be3bfcb6

आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है और मंगलवार का दिन है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-पाठ करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है और मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आज वट पूर्णिमा का व्रत भी रखा जा रहा है। यह व्रत पति की लंबी उम्र के लिए विशेष रूप से रखी जाती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP