what we should offer to khatu shyam ji

खाटूश्याम बाबा को गुलाब चढ़ाने से क्या होता है?

राजस्थान के सीकर में स्थित श्री खाटूश्याम बाबा के दर्शनों के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। भक्तों द्वारा खाटू श्याम बाबा को कई तरह के चढ़ावे भी चढ़ाए जाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-04-10, 14:00 IST

Khatu Shyam Baba Ko Gulab Chadhane Se Kya Hota Hai: राजस्थान के सीकर में स्थित श्री खाटूश्याम बाबा के दर्शनों के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। भक्तों द्वारा खाटू श्याम बाबा को कई तरह के चढ़ावे भी चढ़ाए जाते हैं। कोई इत्र चढ़ाता है तो कोई खिलौने तो वहीं, मुख्य रूप से खाटू श्याम बाबा को गुलाब भी चढ़ाए जाते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर खाटू श्याम बाबा को गुलाब क्यों चढ़ाया जाता है।

खाटू श्याम बाबा को गुलाब चढ़ाने से क्या होता है? (Why We Should Offer Rose To Khatu Shyam Baba)

khatu shyam baba ko kyu chadhana chahiye gulab

पौराणिक कथा के अनुसार, खाटू श्याम बाबा के जन्म स्थान के पास एक गुलाब की नगरी हुआ करती थी। खाटू श्याम बाबा अपने बाल्यकाल में ज्यादातर समय वहीं बिताया करते थे। उन्हें गुलाबों के साथ खेलना बहुत पसंद था। साथ ही, गुलाब का फूल उन्हें बहुत प्रिय भी था।

यह भी पढ़ें: Unique Temple: इस मंदिर में नृत्य करके महिलाएं करती हैं मनोकामना पूरी

ऐसा कहा जाता है कि जब खाटू श्याम बाबा का मंदिर निर्माण करवाया गया था तब सबसे पहले उन्हें गुलाब के फूलों की माला पहनाई गई थी। फिर धीरे-धीरे यह परंपरा बन गई कि खाटू श्याम बाबा को गुलाब चढ़ाया जाए। आज भी मंदिर में भक्तों द्वारा अधिकतर गुलाब चढ़ता है।

khatu shyam baba ko kyu chadhate hain gulab

गुलाब के फूल, गुलाब का इत्र, गुलाब की माला आदि खाटू श्याम बाबा के श्रृंगार में शामिल रहते हैं। बिना गुलाब के खाटू श्याम बाबा का श्रृंगार अपूर्ण माना जाता  है। यहां तक कि गुलाब या गुलाब से बनी कोई भी वस्तु चढ़ाए बिना खाटू श्याम बाबा की पूजा अधूरी मानी जाती है। 

यह भी पढ़ें: Mata Ka Mandir: एक ऐसा चमत्कारी मंदिर जहां जाने से दूर हो जाती है हकलेपन की बीमारी

इतना ही नहीं, खाटू श्याम बाब के दरबार को लेकर यह मान्यता भी है कि जो भी दंपत्ति खाटू श्याम बाबा के चरणों में साथ में गुलाब चढ़ाते हैं उनका वैवाहिक जीवन सुखों से भर जाता है। दांपत्य जीवन का क्लेश एवं सभी तनाव दूर होता है। रिश्तों में बेहतर तालमेल बैठता है।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों चढ़ाया जाता है खाटू श्याम बाबा को गुलाब और क्या है इसके पीछे की कथा और साथ ही, इससे जुड़ी मान्यता। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

image credit: herzindagi, wallpapercraft

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;