Rangbhari Ekadashi 2024: रंगभरी एकादशी के दिन करें ये उपाय, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इसका एक नाम रंगभरी एकादशी भी है। इस एकादशी के दिन भगवान शिव शंकर ने माता पार्वती के साथ होली खेली थी। 

 
rangbhari ekadashi  astro remedies

Rangbhari Ekadashi 2024 Upay: फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इसका एक नाम रंगभरी एकादशी भी है। ऐसा माना जाता है कि इस एकादशी के दिन भगवान शिव शंकर ने माता पार्वती के साथ होली खेली थी, इसी कारण से इस एकादशी का नाम रंगभरी एकादशी पड़ गया। चूंकि यह एकादशी भगवान शिव और माता पार्वती से संबंध रखती है इसलिए इस दिन वैवाहिक जीवन से जुड़े कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से।

रंगभरी एकादशी 2024 सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय

rangbhari ekadashi  ke upay

रंगभरी एकादशी के दिन लाल रंग के एक सूती कपड़े में लाल गुलाल बांधें और गुलाल में जोड़े में सुपारी इस ढंग से रखें कि वह नजर न आए। इसके बाद उस कपड़े की पोटली बनाएं और अपने बेडरूम की अलमारी में रख लें। ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन समृद्ध बना रहेगा।

रंगभरी एकादशी के दिन एक पीपल के पेड़ का पत्ता लें और उस पर अपने पति का एवं अपना नाम लिखें। फिर उसपर अक्षत छिड़कें और कुमकुम का तिलक करें। इसके बाद उस पत्ते को कलावे से बांधकर शिव जी और माता पार्वती को अर्पित कर दें। इससे दांपत्य संबंध मजबूत होगा।

rangbhari ekadashi  ke jyotish upay

रंगभरी एकादशी के दिन कलावे में से दो लंबी बाती निकाल लें। फिर उन बातियों को एक साथ घी के दीपक में भगवान शिव और माता पार्वती के समक्ष जलाएं। इससे आपके वैवाहिक जीवन को लगी नजर उतर जाएगी और आपके रिश्ते को कैसी भी नकारात्मक ऊर्जा हानि नहीं पहुंचाएगी।

यह भी पढ़ें:Amalaki Ekadashi 2024: आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा कैसे करें?

रंगभरी एकादशी के दिन केले के पेड़ की पूजा करें और पति-पत्नी साथ में कलावा बांधते हुए 7 परिक्रमा लगाएं। इस उपाय को करने से आपके जीवन का क्लेश दूर होगा। अगर संतान प्राप्ति में बाधा आ रही है तो उस समस्या से भी जल्दी ही निजात मिल जाएगा और संतान सुख मिलेगा।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि अकहिर रंगभरी एकादशी के दिन कौन से उपाय अजमाने से सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP