
Aries Horoscope Today, 27 December 2025: शुक्ल सप्तमी, बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग और बुध–गुरु इन्कनजंक्ट का मेल आज मानसिक संतुलन बनाए रखने की सीख दे रहा है। किसी ज़िद या जल्दबाज़ी के बजाय सोच को ज़रा ठहराव देना फ़ायदेमंद रहेगा। दूसरों की राय को पूरी तरह नज़रअंदाज़ करना सही नहीं होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?
मेष राशि की महिलाएं आज अपने रिश्ते में थोड़ी ठंडक महसूस कर सकती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सब कुछ रुक गया है। शुक्ल सप्तमी का असर रिश्तों में ठहराव का संकेत दे रहा है, वहीं बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग और गुरु से इन्कनजंक्ट होने से प्रेम के संवाद में विराम आ सकता है। ऐसे में वक़्त को ज़्यादा बोझिल बनाने के बजाय अपने भीतर की चुप्पी को समझना उपयोगी रहेगा। कुछ महिलाएं पुराने मुद्दों को मन में दोहराती रहेंगी, जिससे असमंजस बढ़ सकता है।
उपाय: शाम को लाल रंग के फूल जल में प्रवाहित करें।
मेष राशि की महिलाएं आज कार्यक्षेत्र में किसी पुराने निर्देश को दोबारा समझने की ज़रूरत महसूस कर सकती हैं। शुक्ल सप्तमी के दिन आपकी जिम्मेदारियों में थोड़ी फेरबदल हो सकती है। बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग और गुरु से बना इन्कनजंक्शन किसी ज़रूरी जानकारी के छूट जाने का संकेत है। किसी मीटिंग या कॉल के दौरान शब्दों का चयन सोच-समझकर करें। अगर आप परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, तो कुछ नया पढ़ने से ज़्यादा पुराने नोट्स दोहराना काम आएगा।
उपाय: नीले रंग की कोई वस्तु अपने पास रखें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

मेष राशि की महिलाएं आज खर्च को लेकर थोड़ी सचेत रहें। शुक्ल सप्तमी और बुध–गुरु इन्कनजंक्ट के कारण फाइनेंस में कोई उलझन आ सकती है, जो पहली नज़र में मामूली लगे लेकिन बाद में असर डाले। किसी पुराने कर्ज़ को भूलकर आगे बढ़ना नुकसानदायक हो सकता है। ऑनलाइन लेन-देन में समय और तारीख दोबारा जांच लें। कुछ महिलाएं इस समय फालतू सब्सक्रिप्शन या अनचाही सेवाओं पर पैसे खर्च कर सकती हैं, जिन्हें टालना चाहिए।
उपाय: सफेद तिल और गुड़ का दान करें।
मेष राशि की महिलाएं आज बदलते मौसम की वजह से शरीर में भारीपन महसूस कर सकती हैं। शुक्ल सप्तमी और बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग इस ओर संकेत कर रहे हैं कि इम्युनिटी और स्टैमिना को अनदेखा करना आने वाले दिनों में थकावट या सूक्ष्म संक्रमण का कारण बन सकता है। ऐसे में कोई भारी अभ्यास करने की बजाय हलचल को नियमित बनाए रखना बेहतर होगा। खानपान में पौष्टिकता बनाए रखने और पानी की मात्रा का ख्याल रखने से फायदा मिलेगा।
उपाय: सुबह खाली पेट दो भीगे चने ज़रूर खाएं।
यह साप्ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।