आपके रिश्ते में कभी कोई उतार-चढ़ाव न आएं, ऐसा नहीं होता। हम सब अपने हिस्से की कठिनाइयों से गुजरते हैं। इसके बावजूद अपने रिश्ते को लेकर कहीं न कहीं असंतुष्टि किसी के भी मन में हो सकती है। अगर आप अपनी लव लाइफ को लेकर चिंतित हैं या अपने फ्यूचर के बारे में क्लीयर पिक्चर चाहते हैं, तो ये रीडिंग्स आपके काम आ सकती हैं।
ऐसा माना जाता है कि टैरो कार्ड्स मुश्किल और कॉम्प्लेक्स परिस्थितियों या दुविधाओं के बारे में अंतर्दृष्टि प्रदान कर सकते हैं। इनके जरिए आपको अपनी चुनौतियों पर अलग दृष्टिकोण मिलता है, जिसके जरिए आप उन संभवनाओं का आंकलन कर सकते हैं। अगर आप भी अपनी लव लाइफ से जुड़ी दुविधाओं के बारे में कुछ जानना चाहते हैं, तो हमारी टैरो कार्ड एक्सपर्ट की ये रीडिंग्स आपके काम आ सकती हैं।
मेश राशि
मेष राशि के जातकों का गतिशील स्वभाव उनके रिश्तों में उत्साह और ऊर्जा लाता है। हालांकि, यही तीव्रता कभी-कभी कठोर शब्दों का कारण बन सकती है। इसके कारण कई बार आप अपने पार्टनर को अनजाने में नाराज कर देते हैं। आने वाले सप्ताह में आप अपने साथी से आपके अशिष्ट व्यवहार के लिए माफी मांगेंगे।
वृषभ राशि
अपनी दृढ़ता और वफादारी के लिए पहचाने जाने वाले वृषभ राशि के लोग अपने रिश्ते में चुनौतीपूर्ण समय का सामना कर रहे हैं। आप अपने रिश्ते में उम्मीदों को खो चुके हैं और अपने रिश्ते को लेकर निराश हैं। यह निराशा की यह भावना इतनी प्रबल हो गई है कि वृषभ अब सुलह या सुधार की दिशा में कोई प्रयास करने को तैयार नहीं है।
मिथुन राशि
आप इस सप्ताह अपने साथी पर हावी हो सकते हैं। आप चाहते हैं कि आपका साथी आपके तेज-तर्रार और हमेशा बदलती जीवनशैली के साथ तालमेल बैठा सके। इससे उनका साथी घुटन और कमतर आंका हुआ महसूस कर सकता है। आपको सलाह है कि अपने हावी होने वाले स्वभाव पर थोड़ा काबू लाने की कोशिश करें।
कर्क राशि
हाल के सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहे हैं, जिनका कारण आपका अशिष्ट व्यवहार है। आपको अपने व्यवहार का गहरा अफसोस है। आपकी कोशिश रहेगी कि आपका साथी आपको माफ करके फिर से स्वीकार कर ले। आप जानते हैं कि आपके व्यवहार का रिश्ते पर क्या प्रभाव पड़ा है। यही बात आपको इस सप्ताह परेशान करेगी।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातक खुद पर ध्यान केंद्रित करने के इस अवसर का आनंद ले रहे हैं। आने वाले सप्ताह में आप अपने पार्टनर के बारे में नहीं, बल्कि व्यक्तिगत विकास के बारे में सोचेंगे। आप लव लाइफ से हटकर व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों लक्ष्यों को व्यवस्थित करने के लिए उत्सुक रहेंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक अपने साथी से मिलने और साथ में अच्छा समय बिताने की संभावना से खुश रहने वाले हैं। चाहे आप डेट कर रहे हों या लंबे समय से शादीशुदा हों, कन्या राशि के जातक निकटता और कनेक्शन के इन पलों को संजोकर रखेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके लिए अपने साथी के साथ अकेले समय बिताने का अवसर उनके रिश्ते में स्पार्क जगाने का अनमोल अवसर बन सकता है।
तुला राशि
इस सप्ताह तुला राशि के जातक रोमांटिक मूड में नहीं रहने वाले हैं। दोनों ही अपने-अपने स्पेस का आनंद लेंगे और एक-दूसरे के जीवन में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेंगे। यह निर्णय किसी संघर्ष या असंतोष का संकेत नहीं है, बल्कि अपने फ्री टाइम और स्पेस की आवश्यकता के प्रति आपसी समझ का संकेत है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग इस सप्ताह खुद को एक चुनौतीपूर्ण स्थिति में पा सकते हैं। आप अपने साथी के साथ गहरे रिश्ते और विश्वास को फिर से बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपका साथी सामंजस्य बैठाने में हिचकिचाएंगे। इसी कारण से इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों को निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है।
धनु राशि
यह सप्ताह धनु राशि वालों के लिए रोमांचक संभावनाओं वाला होने वाला है, क्योंकि उन्हें अपनी लव लाइफ में महत्वपूर्ण बदलाव का सामना करना पड़ेगा। हो सकता है कि आपके जीवन में नया प्यार आए या फिर पुराने संबंध फिर से जागृत हो सकते हैं। इस समय हो सकता है कि चीजें नया मोड़ लें।
मकर राशि
मकर राशि के जातक इस सप्ताह अपने रिश्ते में गलतफहमी के दौर से गुजर सकते हैं। अपने साथी के व्यवहार में अचानक आए बदलाव और असामान्य हरकतों के कारण मकर राशि के जातक चिंतित और अनिश्चित महसूस कर सकते हैं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोग इस सप्ताह अपने साथी के साथ खुद को एक निराशाजनक स्थिति में पाते हैं। आप अपने साथी के व्यवहार से चिढ़ महसूस करेंगे। वे आपके सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं और आपको लेकर उनका व्यव्हार भी बदल सकता है। इसके चलते आप दोनों के बीच झगड़े हो सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातक इस सप्ताह अपने रिश्ते या विवाह को लेकर एनालिसिस करेंगे। आप अपने साथी के साथ गहरी असंतुष्टि और नाखुशी महसूस करते हैं। यही कारण है कि इस समय आप प्यार और खुशियां अपने रिश्ते से अलग हटकर ढूंढेंगे।
ये टैरो कार्ड दर्शाते हैं कि हर राशि को विकास, सद्भाव और आपसी समझ की आवश्यकता है। खुले दिल के साथ अपने रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए इन कार्ड्स द्वारा बताए गए इनसाइट्स को अपनाकर आपसी समझ को बढ़ावा दें।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा। अगर फिर भी आपके मन में अपनी लाइफ को लेकर सवाल हैं, तो वे हम तक जरूर भेजें। हम उनके जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों