एक बार फिर दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आकड़ों के अनुसार मंगलवार को हवा में पीएम 2.5 का स्तर औसतन 448 एक्यूआई के करीब रहा। मनाकों के तहत हवा में इसका स्तर 100 से अधिक नहीं होना चाहिए। हवा में घुलता जहर हमारी हेल्थ के लिए भी बहुत खतरनाक साबित हो रहा है। दिल्ली के प्रदूषण में सांस लेना मुश्किल हो रहा है।
प्रदूषण बढ़ने से ना सिर्फ अस्थमा और सांस संबंधी दिक्कतें सामने आ रही हैं बल्कि बच्चों को भी कई तरह की समस्याएं हो रही हैं! इसके चलते दिल्ली में 5 वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई हैं। घर से बाहर निकलने पर आंखों में जलन भी शुरू हो जाती है। हालांकि हवा में फैले इस जहर को एक दम से कम नहीं किया जा सकता है, लेकिन कुछ टिप्स अपनाकर इस प्रदूषण के असर को बेअसर किया जा सकता है। आइए इस बारे में स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय (एसपीपीसी) योग अवसंरचना केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिव्या शरद से जानें।
ग्लोबल हॉस्पिटल्स के पल्मोनोलॉजिस्ट Dr. Sameer Nanaware के अनुसार, प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिए। वहीं घर में हवा को साफ रखने वाले प्लांट जैसे एलोवेरा, आईवी स्पांइडर प्लांट लगाने चाहिए। खाने में विटामिन सी वाले फल खाने चाहिए। इसके अलावा अदरक और तुलसी वाली चाय का सेवन करना चाहिए।
दिल्ली की जहरीली हवा से हैं बेहाल, तो अपनाएं ये 5 आसान टिप्स
हवा में फैले इस जहर को एक दम से कम नहीं किया जा सकता है, लेकिन कुछ टिप्स अपनाकर इस प्रदूषण के असर को बेअसर किया जा सकता है।