अगर पानी को गलत तरीके से पिया जाए या गलत समय में अधिक मात्रा में पिया जाए तो यह आपकी बॉडी को नुकसान पहुंचा सकता है।
Updated:- 2018-02-19, 17:37 IST
पानी के बिना लाइफ की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। लेकिन पानी पीने को लेकर कई बातें सुनने को मिलती है। जैसे बॉडी को हेल्दी रखने के लिए दिनभर में कम से कम आठ से दस गिलास पानी जरूर पीना चाहिए, खाने के साथ पानी नहीं पीना चाहिए, प्यास लगने पर एकदम ज्यादा मात्रा में पानी नहीं पीना चाहिए और ना जाने क्या-क्या।
आयुर्वेद में माना जाता है कि पानी पीना हेल्थ के लिए अच्छा होता है, लेकिन तब जब सही मात्रा और सही तरीके से पिया जाए। अगर पानी को गलत तरीके से पिया जाए या गलत समय में अधिक मात्रा में पिया जाए तो यह आपकी बॉडी को नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानें कि आयुर्वेद के अनुसार पानी पीते कितन बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है।
Image Courtesy: Pxhere.com
प्यास लगने पर एकदम से ज्यादा मात्रा में पानी ना पिएं। ऐसा करने से पित्त और कफ दोष संबंधित बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। पानी को गर्म चाय की तरह एक-एक घूंट लेकर पीना चाहिए।
Watch more: दिन की शुरुआत black salt water पीकर करें, फिर देखें कमाल
खाना खाने के बाद पानी पीने से बॉडी में भारीपन तो आता ही है साथ ही आमाशय के ऊपरी भाग में कफ की बढ़ोतरी होती है। सरल शब्दों में कहा जाए तो खाने के तुरंत बाद अधिक मात्रा में पानी पीने से मोटापा बढ़ता है व कफ संबंधी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं।
खाने के बीच में थोड़ी मात्रा में पानी पीना बॉडी के लिए अच्छा होता है। आयुर्वेद के अनुसार खाने के बीच में पानी पीने से शरीर की धातुओं में समानता आती है और खाना बेहतर ढंग से पचता है।
जिस तरह हम बैठकर खाना खाते हैं वैसे ही हमें पानी भी हमेशा बैठकर पीना चाहिए।
पानी उतना ही पीना चाहिए जो पाचन के लिए जरूरी हो, जरूरत से ज्यादा पानी पीने से डाइजेशन धीमा हो सकता है। इसलिए खाने की मात्रा के अनुसार ही पानी पीना शरीर के लिए उचित रहता है।
अगर आप तांबे के बर्तन में पानी पीती हैं तो 3 महीने बाद कुछ हफ्तों का गैप लीजिए। जिसक बाद आप उसे दोबारा शुरू कर सकती हैं।
पानी हमारे बॉडी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। सही तरीके से पानी पीना सेहतमंद शरीर के लिए बहुत जरूरी है।
Producer: Rohit Chavan
Editor: Anand Sarpate
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।