herzindagi

Pragya Bharati

Sub Editor

सामाजिक विषयों पर पढ़ने औक लिखने की रुचि मुझे पत्रकारिता की ओर खींच लाई। टाइम्स नाउ नवभारत से करियर की शुरुआत हुई। इसके बाद TV9 Hindi में बतौर ट्रेनी काम किया। फिलहाल, जागरण की HerZindagi वेबसाइट में सब एडिटर हूं। यहां पर सोसाइटी और वीमेन से जुड़े मुद्दे पर लिखती हूं। धर्म, ट्रैवल, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट की खबरें लिखने में गहरी रुचि है। बिहार के गया की रहने वाली प्रॉपर बिहारी हूं। दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एम.ए. किया है।

Expertise

Society and Culture

Language

Hindi and English

Location

Delhi