आपको बता दें कि सिद्धार्थ कियारा की शादी राजस्थान के जैसलमेर में मौजूद सूर्यगढ़ पैलेस में होने वाली है। आइए इस फोर्ट का इतिहास और इसकी खासियत के बारे में जानते हैं।
जैसलमेर पैलेस का इतिहास
जैसलमेर किले का निर्माण वर्ष 1156 में भाटी राजपूत राजा रावल जैसल द्वारा किया गया था। यह फोर्ट इतना फेमस था कि इसपर अलाउद्दीन खिलजी ने भी आक्रमण किया था ताकि यहां रह सकें।
गोल्डन पैलेस के नाम से है फेमस
जी हां, जैसलमेर का यह फेमस पैलेस देश भर में गोल्डन पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि जब सुबह और शाम के समय सूरज की रोशनी पड़ती है तो सोने की तरह चमकता है।
राजस्थान का धरोहर
जैसलमेर पैलेस पिछले कई सालों से जैसलमेर के साथ-साथ पूरे राजस्थान के लिए एक धरोहर के समान है। यहां हर साल बड़े-बड़े हस्तियों की शादी या फिर अन्य कार्यक्रम होते रहते हैं।
हेरिटेज होटल
इस विश्व प्रसिद्ध में कई सालों तक शासन करने के बाद इसे हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया। अब यहां बड़े-बड़े फंक्शन और एक्टर-एक्ट्रेस शादियां होती है।
सूर्यगढ़ पैलेस की खासियत
कहा जाता है कि फेमस पैलेस में लगभग 90 से भी अधिक लग्जरी कमरे हैं। सभी कमरे इस कदर सुसज्जित हैं कि रहने के बाद कोई भी 5 स्टार होटल को भूल सकता है।
कमरे का किराया
कहा जाता है कि इस फेमस पैलेस में एक कमरे लगभग 30-40 हज़ार से भी अधिक होते हैं। जो लक्जरी कमरे होते हैं उनका किराया लगभग 50-60 हज़ार से बीच होता है।
सूर्यगढ़ पैलेस की सुविधाएं
कहा जाता है कि इस पैलेस में हेलीपैड भी मौजूद है। इसके अलावा स्विमिंग पूल, स्पा सही अन्य कई आधुनिक सुविधाएं है।
सूर्यगढ़ पैलेस में होती है फिल्म शूटिंग
जी हां, इस पैलेस में अभी तक कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। कहा जाता है कि हाउसफुल-4 की अधिक शूटिंग इसी पैलेस में की गई थी।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य ट्रेवल की स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com