इन शहरों की गंगा आरती है खास


Smriti Kiran
23-03-2023, 17:50 IST
gbsfwqac.top

    अध्यात्म और संस्कृति से भरपूर भारत के कई जगहों पर गंगा आरती का आयोजन किया जाता है, जो बेहद भव्य तरीके से मनाया जाता है। आइए आप भी जानें किन शहरों में होती है गंगा आरती-

क्या है आरती

    हिन्दू धर्म में आरती का विशेष महत्व होता है। इसमें घी व तेल के दीए को कुछ वस्तुओं के साथ जलाई जाती है और ईश्वर की अराधना की जाती है। मान्यता के अनुसार इससे अंधकार का नाश और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

ऋषिकेश

    ऋषिकेश की गंगा आरती पूरे देश में मशहूर है। यहां देशी-विदेशी सभी तरह के श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। अगर उत्तराखंड जा रहे हैं तो यहां का गंगा आरती मिस न करें।

हरिद्वार

    हरिद्वार की गंगा आरती भी बेहद प्रसिद्ध है। अगर हरिद्वार जा रहे हैं तो यहां हर की पौड़ी की गंगा आरती जरूर देखें।

वाराणसी

    धार्मिक नगरी वाराणसी की गंगा आरती देखने लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां गंगा आरती का आयोजन बेहद भव्य तरीके से मनाया जाता है।

प्रयागराज

    प्रयागराज में नदियों के संगम पर आरती होती है, जो बेहद खूबसूरत लगती है। यहां के लिए यह किसी त्योहार से कम नहीं लगता है।

कोलकाता

    कोलकाता में रामकृष्ण घाट पर गंगा आरती का आयोजन विशेष रूप से किया जाता है। यहां भी आप वाराणसी की तरह भीड़ और अध्यात्म महसूस कर सकते हैं।

पटना

    बिहार की राजधानी पटना में भी गंगा किनारे भव्य आरती का आयोजन होता है। आप शाम में यहां की आरती का लुत्फ ले सकते हैं।

    आप भी गंगा आरती देखने जाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com