Mandir Ki Sidhiya: मंदिर की सीढ़ियों पर क्यों बैठना चाहिए?
Gaveshna
26-06-2023, 10:34 IST
gbsfwqac.top
रोजाना मंदिर जाने से व्यक्ति को कई लाभ मिलते हैं। ठीक ऐसे ही मंदिर की सीढ़ियों पर बैठने से भी कई लाभ व्यक्ति को प्राप्त होते हैं। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।
मंदिर की सीढ़ी पर बैठना है जरूरी
शास्त्रों के अनुसार, मंदिर में भगवान के दर्शनों के बाद व्यक्ति को थोड़ी देर मंदिर की सीढ़ियों पर जरूर बैठना चाहिए।
बढ़ती है सकारात्मकता
ऐसा इसलिए क्योंकि मंदिर के परिवेश में हम जितनी देर रहते हैं उतना ही हमारे मन पर सकारात्मक असर पड़ता है।
बसती है भगवान की छवि
भगवान के दर्शनों के बाद मंदिर की सीढ़ियों पर बैठने से भगवान की छवि मन और आंखों में गहराई से गढ़ जाती है।
शांत होता है मन
मंदिर की सीढ़ियों पर बैठने के बाद भगवान की उसी छवि का ध्यान करना चाहिए। इससे मन शांत और खुश होता है।
मंत्र जाप करना होता है शुभ
शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर भगवान के ध्यान के साथ-साथ मंत्र जाप भी करना चाहिए।
दुखों से मिलता है छुटकारा
मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर मंत्र जाप करने से व्यक्ति को दुविधाओं और जीवन के संकटों से मुक्ति मिलती है।
इस मंत्र का करें जाप
मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर 'अनायासेन मरणम्, बिना देन्येन जीवनम्। देहान्त तव सानिध्यम्, देहि मे परमेश्वरम्।।' मंत्र का जाप करना बहुत शुभ माना जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com