Bakra Eid 2023 Mubarak Wishes & Quotes: ईद पर ऐसे दें मुबारक, खास बन जाएगा दिन
Nikki Rai
26-06-2023, 11:30 IST
gbsfwqac.top
ईद के खास मौके पर अपने दोस्तों और परिजनों को खास तरीके से मुबारक बात देने के लिए कुछ इन विशेज को भेज सकते हैं। आप भी इस बकरी-ईद पर अपने परिजनों को खास तरीके से विश करें। आइए देखें मुबारक के कुछ खास तरीके-
बकरा ईद मुबारक कोट्स
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, जब देखें वे तुझे तो मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
बकरा ईद मुबारक विशेष
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल, चारों तरफ फ़ैलाओ, खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद, ईद मुबारक
बकरा ईद मुबारक मैसेज
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो, आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो! ईद मुबारक!
बकरा ईद मुबारक थॉट्स
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि आमीन कहने से पहले आपकी दुआ कबूल हो जाए
बकरा ईद मुबारक स्टेटस
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां, ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां, ईद है खुदा का एक नायाब तबारक, इसलिए कहते हैं ईद मुबारक..
बकरा ईद मुबारक संदेश
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल, चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद...
बकरा ईद मुबारक शायरी
अल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसे, हर गम आपके परिवार से दूर रहे, मुबारक नाम है अल्लाह का, मुबारक हो ईद तुम्हें...
आप भी इन तरीकों से विश कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com