हर कोई अपनी जिंदगी में अपने प्यार को पाना चाहता है, लेकिन कई परिस्थितियों के कारण यह हो नहीं पाता है। आइए जानें प्यार को वर के रूप में पाने के टोटके-
भगवान विष्णु की पूजा
हर गुरुवार भगवान विष्णु को पांच तरह की पीली चीजें चढ़ाएं, जैसे- अनाज, कपड़े, फल, फूल और मिठाई। इस उपाय को 21 गुरुवार तक करें। फल जरूर मिलेगा।
गाय को रोटी खिलाएं
हर गुरुवार सूर्योदय के आस-पास थोड़ा हल्दी मिलाकर एक रोटी बनाएं। रोटी में घी और शहद लगाकर गाय को खिलाएं। गाय को खिलाते समय जीवनसाथी पाने की कामना मां लक्ष्मी से करें।
केले के वृक्ष की पूजा
हर गुरुवार केले के वृक्ष में जल दें और घी के दीपक जलाते हुए भगवान विष्णु की अराधना करें। साथ ही मनचाहे जीवनसाथी का नाम लेकर कामना करें।
शिव की पूजा
मन में अपने प्रेम का स्मरण कर हर सोमवार को भगवान शिव पर जल के अलावा बेलपत्र व धतुरा के फुल चढ़ाएं। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपकी इच्छा को पूरी करते हैं।
सोमवारी करें
सावन के महीने में सोमवारी करें। इसके अलावा 16 सोमवारी का व्रत भी करें। अपने मन की कामना को ख्याल करते हुए भगवान शिव की पूजा-अराधना करें ।
मां दुर्गा की पूजा करें
मंगलवार के दिन मां दुर्गा को गुलाब के फूल अर्पित करें और व्रत रखें। गुलाब के फूलों के बीच अपने मनपसंद साथी का नाम लिखकर मां को चढ़ा दें। ऐसा 9 मंगलवार करें।
सिरहाने रखें छुहारे
शुक्रवार की रात अपने सिरहाने 8 छुहारे जल में उबालकर पानी सहित रखें। अगली सुबह नहाने के बाद किसी बहते जल में अपने साथी का स्मरण करते हुए उसे प्रवाहित कर दें।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com