पाकिस्तनी क्रिकेटर इमरान खान को दिल दे बैठीं थी रेखा


Nikki Rai
21-02-2023, 15:12 IST
gbsfwqac.top

    ज्यादातर लोग अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं, लेकिन क्या आपको पाकिस्तानी क्रिकेटर और पीएम रह चुके इमरान खान और रेखा की लव स्टोरी के बारे में पता है। आइए जानें इनके प्यार के किस्से-

हर कोई रेखा का दीवाना

    अमिताभ बच्चन से रेखा के इश्क के फसाने तो हर कोई जानता है, लेकिन उस वक्त सिर्फ एक्टर ही उनके दीवाने नहीं थे, बल्कि क्रिकेटर भी थे। इनमें से एक थे, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने इमरान खान।

कब हुआ प्यार

    अमिताभ बच्चन से अलग होने के बाद रेखा का दिल इमरान खान के लिए धड़कने लगा। इसके बाद फिर क्या था, इमरान भी इस हसीना की खूबसूरती पर मर मिटे।

शादी की खबर

    उस दौर में दोनों की नजदीकियों का आलम ऐसा हुआ कि अखबारों में इनकी शादी की खबर छपने लगी और मामले ने जोर पकड़ लिया।

रेखा की माता को भी पसंद

    इमरान खान ना सिर्फ रेखा को पसंद थे, बल्कि रेखा की माताजी भी उन्हें दामान बनाना चाहती थीं। उनकी चाहत थी कि उनकी बेटी की शादी उनसे हो जाए।

कुंडलियां तक मिलाई

    मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनकी कुंडलियां मिलवाने के लिए रेखा दिल्ली भी आई थीं और शादी लगभग पक्की ही मानी जा रही थी। लेकिन फिर अचानक कहानी में मोड़ आया।

नहीं चाहते थे एक्ट्रेस दुल्हन

    एक इंटरव्यू में इमरान खान ने खुद कहा कि वो एक एक्ट्रेस से शादी नहीं कर सकते। एक्ट्रेस की कंपनी थोड़े समय के लिए ही ठीक है, लेकिन किसी एक्ट्रेस से शादी करने के बारे में वो नहीं सोचते।

रिश्तों में दरार

    इस इंटरव्यू के बाद इमरान खान को इस रिश्ते में आई दूरी की वजह माना गया। उनका ये बयान रेखा के दिल पर लगा और दोनों बहुत जल्द अलग भी हो गए।

    आपको रेखा और इमरान खान की ये लव स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com