मंगलवार को हनुमान जी को अर्पित करें ये चीजें


Megha Jain
14-11-2022, 14:13 IST
gbsfwqac.top

    हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन का हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए विशेष महत्त्व है। तो, चलिए नई दिल्ली के जाने माने पंडित, एस्ट्रोलॉजी, कर्मकांड, पितृदोष और वास्तु विशेषज्ञ प्रशांत मिश्रा जी से जानते हैं कि इस दिन बजरंगबली को कौन-सी चीजें अर्पित करनी चाहिए -

इमरती या बूंदी का भोग

    हनुमान जी को बेसन से बनाई बूंदी या लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए। इसके अलावा इमरती का भोग भी फलदाई होता है।

पान करें अर्पित

    हनुमान जी को पान अर्पित करने से हर काम में सफलता मिलती है। मंगलवार के दिन पूजा के बाद ही पान अर्फित करें।

चोला चढ़ाएं

    मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने से धन-संपत्ति से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इससे उनकी कृपा प्राप्त होती है।

चमेली का फूल

    मंगलवार को बजरंगबली को तेल के साथ चमेली का फूल चढ़ाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है।

मेवा का भोग

    मंगलवार को हनुमान जी को मेवे का भोग लगाएं। मेवे में काजू, बादाम, छुआरा चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

तीन बार करें परिक्रमा

    हनुमान जी को चीजें अर्पित करने के बाद उनकी तीन बार परिक्रमा करें। इससे शनि का प्रकोप कम होता है और मन शांत हो जाता है।

चमेली के तेल में सिंदूर

    हनुमान जी को मंगलवार के दिन सिन्दूर में चमेली का तेल मिलाकर अर्पित करें। इसके अलावा चमेली के फूल का दीपक प्रज्ज्वलित करें।

    अगर आप भी हनुमान जी के भक्त हैं तो, मंगलवार को बजरंगबली को ये चीजें अर्पित करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com