आपकी लाडली के लिए बेस्ट हैं ये मॉर्डन हिंदू नाम


Nikki Rai
04-06-2023, 07:00 IST
gbsfwqac.top

    अगर आपके घर में भी एक प्यारी सी नन्हीं परी ने जन्म लिया है, तो आपको अपनी लाडली को सबसे खास नाम देना चाहिए। ऐसे में आप भी अपनी लाडली बेटी को कोई मॉर्डन हिंदू नाम दे सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही

आकृति

    आप अपनी परी को आकृति नाम दे सकते हैं। 'अ' अक्षर से शुरू होने वाले इस नाम का मतलब आकार, आपकी छवि और सुंदर रूप होता है।

ऋधिका

    ऋतिका नाम का मतलब नदी, दयालु हृदय वाला, दयालु, सच्चा, ईमानदार और दूसरों की मदद करने वाला होता है। आपको ये नाम बेटी को जरूर देना चाहिए।

ईशिका

    'ई' अक्षर से शुरू होने वाला यह नाम बहुत कूल लगता है। ईशिका नाम का अर्थ होता है ईश्‍वर की बेटी या जिसे भगवान की कृपा प्राप्‍त हो।

महिका

    ये नाम काफी यूनिक है। सुबह-सुबह ओस की बूंदों की सुंदरता और मनमोहल वातावरण को महिका कहते हैं। जो मन को हर ले, उसे भी महिका कह सकते हैं।

नित्‍या

    इस तरह का नाम काफी अलग है। मां दुर्गा को नित्‍या नाम से भी जाना जाता है। अगर आप अपनी बेटी का नाम किसी देवी के नाम पर रखने की सोच रहे हैं, तो उसे नित्‍या नाम दे सकते हैं।

ऋशिका

    आपकी लाडली को ये नाम बहुत ही सूट करेगा। लड़कियों का यह नाम बहुत ही यूनीक, मॉडर्न और कूल है। ऋशिका नाम का मतलब होता है पवित्र, पावन और शुद्ध।

प्रिशा

    पुराने हिंदू नाम अब बारिंग लगते हैं, तो आपकी लाडली के लिए ये नाम सही रहेगा। यह एक इंडियन नाम है जिसका मतलब होता है प्रिय, प्‍यारा और प्रियमत। जो दिल के करीब हो, उसे भी प्रिशा कहते हैं।

    आप भी अपनी लाडली परी को ये खूबसूरत नाम दे सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com