मिस यूनिवर्स 2021 बनी हरनाज संधू कौन है?


Ravi Kumar Gupta
13-12-2021, 13:07 IST
gbsfwqac.top

    भारत ने करीब 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। चलिए हम मिस यूनिवर्स 2021 के बारे में खास बातों को जानते हैं।

मिस यूनिवर्स 2021

    मिस यूनिवर्स 2021 की खबर आने के बाद देशभर में खुशी का माहौल है और सोशल मीडिया पर भी हरनाज संधू छाई हुई हैं।

इजराइल में आयोजन

    70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में आयोजित किया गया जिसमें कई देशों की सुंदरियां हिस्सा लीं।

नम हुईं आंखें

    मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनते हुए हरनाज भावुक हो गईं और वह अपने आंसूओं पर काबू नहीं कर पाई।

कहां से हैं हरनाज संधू?

    मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने वाली हरनाज संधू पंजाब की रहने वाली हैं जो आज पूरी दुनिया में छा गई हैं।

लारा दत्ता के बाद हरनाज

    हरनाज संधू से पहले साल 2000 में भारत से लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। उसके बाद पंजाब की बेटी ने कारनामा कर दिखाया।

मिस चंडीगढ़ का ख‍िताब

    साल 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का ख‍िताब जीता था। हरनाज लंबे समय से ग्लैमर वर्ल्ड में एक्टिव दिखाई दे रही हैं।

गजब की हैं सुंदर

    हरनाज संधू की तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि बेहद सुंदर हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है।

पंजाबी फिल्मों में आएंगी नजर

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'यारा दिया पू बरन' और 'बाई जी कुट्टंगे' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी हरनाज नजर आने वाली हैं।

मिस यूनिवर्स 2021 की टॉप कंटेस्टेंट

    मिस यूनिवर्स 2021 के टॉप 3 में भारत की हरनाज के अलावा पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की सुंदरियां भी पहुंचीं थीं।

हॉर्स राइडिंग

    हरनाज संधू के इंस्टाग्राम की तस्वीरों से पता चलता है कि इनको हॉर्स राइडिंग का भी शौक है।

डॉग लवर्स

    हरनाज संधू को जानवरों से बेहद लगाव है। उन्होंने कई तस्वीरों को शेयर कर रखा है जिससे स्ट्रीट डॉग के प्रति उनका स्नेह दिख रहा है।

वेडिंग फोटोशूट

    हरनाज संधू ने वेडिंग फोटोशूट भी करा रखी है। इस तरह के फोटो में भी कमाल की दिख रही हैं। रियल में दुल्हन बनने पर हरनाज ऐसी ही दिखें!

    भारत को 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली हरनाज संधू को बधाई दें और स्टोरी को खूब शेयर करें। ऐसे ही खबरों के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी