संतान की हर परेशानी को नष्ट कर देंगे लड्डू गोपाल के ये मंत्र
Gaveshna Sharma
11-01-2023, 12:05 IST
gbsfwqac.top
लड्डू गोपाल को श्री कृष्ण का बाल रूप माना जाता है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि जो भी कोई व्यक्ति लड्डू गोपाल के दिव्य मंत्रों का जाप करता है उसकी संतान से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
लड्डू गोपाल का एकाक्षरी मंत्र
'क्लीं'- इस मंत्र के जाप से संतान के दुखोंका अंत होता है और उसके जीवन का अकेलापन भी भरने लग जाता है। संतान को किसी भी प्रकार का तनाव परेशान नहीं करता।
लड्डू गोपाल का ध्यान मंत्र
'देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते, देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।'- इस मंत्र से आपके बच्चे की पढ़ाई बेहतर तौर पर हमें लगेगी। आपके बच्चे का मन पढ़ाई में लगने लगेगा।
लड्डू गोपाल का गुप्त मंत्र
'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं कृष्णाय क्लीं'- इस मंत्र से आपका बच्चा जीवन की हर परेशानी से निपटने के लिए मजबूत बनेगा। आपके बच्चे का व्यक्तित्व निखर कर सामने आएगा।
लड्डू गोपाल का धन मंत्र
'ॐ ह्रीं श्रीं आं ऐं लक्ष्मी स्वाहा'- रोजाना इस मंत्र के जाप से आपके बच्चे को जीवन में सफलता मिलने लगेगी, उसके मन की निराशा दूर होगी और उसके सभी काम बनने लग जाएंगे।
लड्डू गोपाल का बाधा नाशक मंत्र
'सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतन्वित: मनुष्य मत प्रसादेन भविष्यति न संशय:।'- इस मंत्र के जाप से आपके बच्चे की शिक्षा में आ रही किसी भी प्रकार की बाधा नष्ट हो जाएगी।
लड्डू गोपाल का कृष्ण भक्ति मंत्र
'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं कृष्णाय क्लीं'- इस मंत्र के जाप से आपका बच्चा आध्यात्म की ओर बढ़ेगा जिससे उसके आसपास की निराशा दूर हो जाएगी और उसे आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा।
लड्डू गोपाल का सर्व इच्छा प्राप्ति मंत्र
'श्रीं कृष्णं कृष्णाय नम:'- इस मंत्र के नियमित उच्चारण से आपकी संतान की हर इच्छा पूर्ण होगी और साथ ही, जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर उसे एक मुकाम हासिल होगा।
लड्डू गोपाल का नियमित मंत्र
'ॐ नमो वासुदेवाय;- इस मंत्र के जाप से लड्डू गोपाल की कृपा और उनका साथ हमेशा आपके बच्चे पर बना रहेगा। साथ ही, आपके बच्चे का स्वास्थ भी उत्तम बना रहेगा।
अगर भी अपने बच्चे को लेकर परेशान हैं तो खुद या अपने बच्चे से इन मंत्रों का जाप करवा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com