Birthday Special: इंजीनियर से एक्टर कैसे बने विक्की कौशल
Smriti Kiran
15-05-2023, 09:37 IST
gbsfwqac.top
विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टंट कोरियोग्राफर श्याम कौशल के बेटे हैं। इस तरह से विक्की बचपन से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
हर साल 16 मई को विक्की कौशल अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। आइए जानें उनके बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
इंजीनियरिंग स्टूडेंट विक्की
आपको बता दें कि आपके फेवरेट एक्टर विक्की कौशल एक्टिंग से पहले इंजीनियरिंग कर रहे थे। बीटेक के बाद 9-5 का जॉब उन्हें अच्छा नहीं लगा, इसलिए इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया।
'मसान' फिल्म से शुरूआत
कई मशहूर फिल्मों में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम करने के बाद फिल्म 'मसान' के साथ विक्की ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
दूसरी फिल्म में काम
विक्की कौशल की दूसरी फिल्म रमन राघव थी, जो अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी थी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ इनकी एक्टिंग ने खूब सुर्खियां बटोरी।
फिल्म 'उरी' से मिली सफलता
फिल्म 'उरी' से विक्की कौशल रातों-रात बड़े स्टार बन गए। इस फिल्म में इनकी एक्टिंग देख खूब तारिफ हुई और इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
मिला दर्शकों का प्यार
इस तरह से विक्की कौशल ने एक से एक बड़े फिल्मों में काम किया। इनके एक्टिंग और फिटनेस को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
शादी बनी चर्चा
विक्की कौशल अपनी शादी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे थे क्योंकि कैटरीना कैफ के कई दीवाने थे और उनकी शादी विक्की से हुई, यह खबर काफी फैंस को निराश भी किया था।
लव लाइफ
फिलहाल, विक्की कौशल अपनी शादी-शुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। आए दिन आप उनको शोज में उनकी लव लाइफ के बारे में सुन सकते हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com