शुक्र दोष से मुक्ति पाने के लिए फिटकरी से करें ये उपाय


Megha Jain
07-09-2023, 15:00 IST
gbsfwqac.top

    ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को दैत्यगुरु शुक्राचार्य के नाम से भी जाना जाता है। शुक्र ग्रह को वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति की राशि में शुक्र दोष होता है, तो उसके जीवन में प्रेम और धन की कमी होने लगती है। अगर आपकी कुंडली में भी शुक्र दोष है, तो फिटकरी के इन उपायों से आप उससे छुटकारा पा सकते हैं -

नहाने के पानी में मिलाएं ये चीजें

    अगर आपको शुक्र को शुभ करना है, तो नहाने के पीनी में थोड़ी-सी फिटकरी और कुछ इत्र की बूंदे मिला दें। ऐसा करने से शुक्र दोष दूर हो जाएगा।

मां लक्ष्मी की पूजा

    अगर आप शुक्रवार को मां लक्ष्मी की उपासना करके व्रत रखते हैं, तो इससे भी आपको बहुत लाभ होगा। इसके अलावा इस दिन खटाई न खाएं।

सफेद वस्त्रों का दान

    अगर आपका शुक्र कमजोर है, तो शुक्रवार के दिन याद से सफेद वस्त्रों का दान करें। इससे आपका शुक्र मजबूत होने लगेगा।

जानवरों को खिलाएं खाना

    शुक्र को मजबूत करने के लिए आप शुक्रवार के दिन भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कैवे और कुत्ते को खिलाएं। ऐसा करने से शुक्र दोष दूर होने लगेगा।

फिटकरी के कुल्ले

    अगर आपको अपनी कुंडली से शुक्र दोष हटाना है, तो आप उसके लिए रात के समय में फिटकरी के कुल्ले करें। ऐसा करने से शुक्र मजबूत होने लगता है।

साफ-सुथरे रहें

    अगर आपको अपनी कुंडली में शुक्र को मजबूत रखना है, तो ऐसे में आप खुद को और घर को साफ-सुथरा रखें और साफ कपड़े पहनें।

परिवार के साथ प्रेम

    अगर आप अपनी कुंडली से हमेशा के लिए शुक्र दोष हटाना चाहते हैं, तो गृह कलेश छोड़कर परिवारे के सदस्यों के साथ प्यार से रहें।

    अगर आप भी अपनी कुंडली से शुक्र दोष हटाना चाहते हैं, तो इन उपायों को जरूर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।