हम रोज सुबह चाय छानने के लिए छन्नी का इस्तेमाल तो करते हैं। इसे ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने से छन्नी में गंदगी जमा होने लगती है, जो हमारी सेहत पर भी बुरा असर डाल सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको काली गंदी छन्नी को साफ करने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। इनकी मदद से आपकी छन्नी एकदम साफ और नई जैसी नजर आ सकती है।
साबुन और टूथब्रश
गंदी चाय की छन्नी को साफ करने के लिए आप बर्तन धोने वाले साबुन और पुराने टूथब्रश की मदद ले सकती हैं। इसके लिए पहले चाय की छन्नी पर बर्तन धोने वाला साबुन लगाएं।
कैसे साफ करें छन्नी?
अब कुछ देर के लिए छन्नी को ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद, पुराने टूथब्रश को गीला करें और इसे छन्नी पर रगड़कर सारी गंदगी उसमें से निकाल लें।
आसानी से निकलेगी सारी गंदगी
टूथब्रश की मदद से छन्नी में जमे चाय पत्ती के छोटे-छोटे कण भी आसानी से बाहर निकल जाएं। इसके लिए आप चाहें, तो साबुन को रातभर भी छन्नी पर लगाकर छोड़ सकती हैं।
गर्म पानी और सिरका
गंदी छन्नी को चमकाने के लिए गर्म पानी और सिरका भी काम आ सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म कर लें।
छन्नी साफ करने के स्टेप्स
अब इसमें सिरका मिक्स करें। इसके बाद, चाय छन्नी को घोल में डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ें। समय पूरा होने के बाद टूथब्रश की मदद से रगड़कर छन्नी को क्लीन कर लें।
स्टील की छन्नी ऐसे करें साफ
अगर आप अपनी गंदी स्टील की चाय छन्नी को आसानी से साफ करना चाहती हैं, तो इसके लिए चाय की छन्नी को गैस फ्लेम पर रख दें।
टूथब्रश करें इस्तेमाल
ऐसा करने से छन्नी में जमे चायपत्ती के कण और कीटाणु जल जाएंगे। जब छन्नी से धुआं निकलना कम हो जाए, तो गैस बंद करें और छन्नी को ठंडा होने दें। अब आखिरी में टूथब्रश और साबुन से छन्नी को क्लीन कर लें।
इन आसान हैक्स की मदद से आप गंदी चाय छन्नी चमका सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।