हिंदू धर्म में हल्दी को पवित्र माना गया है। इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ और धार्मिक काम में किया जाता है। शास्त्रों में इससे जुड़ी बहुत-सी महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। चलिए, ज्योतिषाचार्य एवं पंडित विनोद सोनी जी से जानें हल्दी से जुड़े कुछ अहम टोटके-
बुरे सपने बंद करने के लिए
हल्दी की एक गांठ पर मौली बांध कर उशे सिरहाने पर रखकर सोएं। ऐसे करने से बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए
हल्दी की गांठ को लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखकर रोज उसकी पूजा करें। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है।
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए
रोजाना एक चुटकी हल्दी को भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की प्रतिमा को अर्पित करने से मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है।
सूर्य़ दोष कम करने के लिए
सूर्य देव को हल्दी मिश्रित जल अर्पित करने से कुंडली में सूर्य दोष के प्रभाव को कम किया जा सकता है।
विवाह में बाधा को रोकने के लिए
जिस कन्या के विवाह में अड़चन आ रही है उसे जिस कन्या की शादी हो रही है उससे अपने हाथों में मेहंदी लगवानी चाहिए। इससे विवाह में आ रही बाधा समाप्त हो जाती है।
नजर दोष कम करने के लिए
नजर दोष दूर करने के लिए जातक को रोजाना हल्दी के पानी से स्नान करना चाहिए। इससे नजर दोष का असर कम हो जाता है।
धन लाभ के लिए
हल्दी से चावलों को रंग कर लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रख लें। इससे अटका हुआ धन प्राप्त हो जाता है।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन की अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com