जानें कौन हैं गौरी सावंत


Smriti Kiran
06-06-2023, 10:48 IST
gbsfwqac.top

    गौरी सावंत ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट हैं, जिन्हें आपने भी टीवी पर कई बार देखा होगा। आइए जानें गौरी से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स-

बचपन में गौरी

    मुंबई के पुणे में जन्मी गौरी के पिता एसीपी थे। बचपन में मां के गुजर जाने के बाद अपने शारीरिक व मानसिक बदलाव के बीच खींचातानी को पिता को न बता पाने के कारण घर से भाग गईं थीं।

घर वालों ने साथ छोड़ा

    घर से भागने के बाद उनके परिवार वाले और उनके पिता ने उनका अंतीम संस्कार कर दिया। ये बात गौरी ने टीवी पर एक इटरव्यू में कहा था।

असली नाम

    गौरी का असली नाम गणेश नंदन था, जो बाद में गौरी सावंत बन गया। आज गौरी, ट्रांसजेंडरों के लिए एक मसीहा से कम नहीं है।

NGO में किया काम

    शुरुआत में गौरी NGO हमसफर ट्रस्ट के साथ जुड़ीं और बाद में अपना खुद का NGO खोला जिसका नाम ‘सखी चार चौगी’ है।

ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को मदद

    यह NGO ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों की मदद करता है। उन्हें इंडिपेंडेंट बनाने में, नौकरी दिलाने में सहयोग करता है।

सोशल वर्कर गौरी

    गौरी सावंत एक सोशल वर्कर भी हैं, जो पिछले कई सालों से किन्नर समुदाय के लोगों के लिए काम कर रही हैं। गौरी 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड में भी नजर आई थीं, जहां अमिताभ बच्चन भी इनकी तारिफ किए थे।

मां बनी गौरी

    गौरी सावंत एक बच्ची को सेक्स वर्कर के धंधे में जाने से भी बचाईं और उसे पाला-पोसा। उस बच्ची का नाम गायत्री है, जो एक सेक्स वर्कर की बेटी थी।

पहली ट्रांसजेंडर इलेक्शन एंबैसडर

    गौरी सावंत देश की पहली ट्रांसजेंडर इलेक्शन ऐंबैसडर भी हैं। कुछ साल पहले वह विक्स के एक एड में आईं थी, जो उन्हें सुर्खियों में लाया था।

    अभी हाल ही में सुष्मिता सेन की ताली फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है, जो गौरी सावंत के जीवन का बायोपिक है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com