ऑनलाइन डेटिंग में इन गलतियों से बचें


Bhagya Shri Singh
20-07-2022, 10:40 IST
gbsfwqac.top

    ऑनलाइन डेटिंग में खोज रही हैं सच्चा प्यार? इन गलतियों से बचें नहीं तो होगा नुकसान-

प्रोफाइल पढ़ें

    ऑनलाइन डेटिंग के दौरान सामने वाले की प्रोफाइल ध्यान से पढ़ें। इससे आपको पूरी डिटेल पता चल जाएगी।

बेस्ट फोटो ना डालें

    कभी भी ऑनलाइन डेटिंग साइट पर अपनी बेस्ट फोटो ना डालें। नॉर्मल फोटो डालें। क्योंकि हमेशा आप बेस्ट नहीं दिख सकती हैं।

सच लिखें

    ऑनलाइन डेटिंग में अपनी प्रोफाइल में हमेशा अपने बारे में सही डिटेल लिखें। लेकिन अपने बारे में ज्यादा जानकारी देने से बचें।

वीडियो कॉल न करें

    ऑनलाइन डेटिंग में वीडियो कॉल से बचें। लोग स्क्रीन ग्रैब के जरिए आपकी फोटो लेकर इसे मॉर्फ भी कर सकते हैं।

सोच समझकर बात करें

    ऑनलाइन डेटिंग में हो सकता है आप एक साथ 4 लोगों को डेट कर रही हों। ऐसे में हमेशा सोच समझकर ही बात करें।

फोटो न करें शेयर

    ऑनलाइन डेटिंग के दौरान सामने वाले से ज्यादा क्लोजनेस महसूस होने के बाद भी अपनी फोटो शेयर करने से बचें।

बाथरूम सेल्फी ना भेजें

    ऑनलाइन डेटिंग में चैट के दौरान भूलकर भी इमोशनल होकर अपनी बाथरूम सेल्फी ना भेजें।

पेड मेम्बरशिप लें

    ऑनलाइन डेटिंग के दौरान फ्री साइट्स के चक्कर में ना पड़कर पेड मेंबरशिप लेना ज्यादा सेफ होता है।

शो ऑफ से बचें

    कभी भी ऑनलाइन डेटिंग के दौरान अपनी उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश ना करें। इससे आपका ईगो झलकता है।

कमिटमेंट ना करें

    ऑनलाइन डेटिंग के दौरान आप किसी भी तरह के कमिटमेंट से बचें।

पैसे ना दें

    ऑनलाइन डेटिंग के दौरान अगर कोई आपसे अपनी परेशानी बताकर पैसे की मांग कर रहा है तो उससे दूरी बना लें।

झूठे वादे ना करें

    अगर ऑनलाइन डेटिंग में मिले साथी से आप मीटिंग नहीं करना चाहती हैं तो सीधे मना करें। झूठे वादे करने से बचें।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com