गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बना चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स


Nikki Rai
17-11-2022, 16:33 IST
gbsfwqac.top

    हिंदी फिल्म जगत के स्टार्स अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीतते ही हैं, साथ ही अपने हुनर के बल पर कई अनोखे काम भी करते हैं। कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे हैं, जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तक बना चुके हैं। आइए जानें-

अमिताभ बच्चन

    बच्चन साहब अकेले ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने 13 सिंगर्स के साथ मिलकर हनुमान चालीसा गाई थी। इस तरीके से उन्होंने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया।

शाहरुख खान

    बॉलीवुड के किंग खान ने साल 2013 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर का खिताब हासिल किया। इस साल उन्होंने तकरीबन 220 करोड़ रुपये कमाए थे।

अभिषेक बच्चन

    वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की रेस में अभिषेक बच्चन भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने फिल्म दिल्ली 6 के प्रमोशन के दौरान 12 घंटों के अंदर कई जगहों पर फिल्म का प्रमोशन किया था। इस तरह उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया।

कटरीना कैफ

    कैट का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। दरअसल कटरीना कैफ ने 2013 में सबसे ज्यादा फीस लेने का रिकॉर्ड बनाया। इस हाई पेड एक्ट्रेस ने एक मूवी के लिए दस मिलियन डॉलर चार्ज किए थे।

सोनाक्षी सिन्हा

    बॉलीवुड में ज्यादा हिट ना रहने के बावजूद भी सोनाक्षी सिन्हा ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम शामिल किया। उन्होंने 1325 लड़कियों के बीच नेल पॉलिश सबसे पहले और सबसे ज्यादा बार लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।

ललिता पवार

    ललिता पवार ने अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड पर राज किया। उन्होंने 12 साल की उम्र में काम शुरू किया और 70 सालों तक बॉलीवुड में काम किया। सबसे लंबे एक्टिंग करियर के चलते उनका नाम गिनीज बुक में शामिल हुआ।

आशा भोसले

    बॉलीवुड को अपनी सुरीली आवाज देने वाली बेहतरीन सिंगर आशा भोसले ने बीस से ज्यादा भाषाओं में लगभग ग्यारह हजार से भी ज्यादा गाने गाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाया।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com