इन सेलेब्स ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाकर सबको चौंकाया


Megha Jain
31-05-2023, 13:53 IST
gbsfwqac.top

    बॉलीवुड सिनेमा में सेलिब्रिटीज ने कई ऐसे किरदार निभाएं हैं, जिन्हें हर कोई देखकर चौंक जाता है। इन्हीं में से एक किरदार किन्नर यानी ट्रांसजेंडर का है। आइए, आपको भी उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताते हैं जिन्होंने ये रोल अदा करके समाज में बदलाव लाने का काम किया है।

महेश मांजरेकर

    एक्टर ने फिल्म रज्जो में बेगम का किरदार निभाया था जो कि एक कोठा चलाती है। एक्टर के इस किरदार ने खूब वाहवाही लूटी थी।

सदाशिव अमरापुरकर

    फिल्म सड़क में एक्टर सदाशिव ने एक किन्नर का रोल अदा किया था, जो सभी को बेहद पसंद आया था।

अक्षय कुमार

    अक्षय ने फिल्म लक्ष्मी में अक्षय किन्नर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अक्षय के शरीर में एक किन्नर की आत्मा आ जाती है।

शरद केलकर

    फिल्म लक्ष्मी में शरद ने भी किन्नर का ही किरदार अदा किया था। उनके डायलॉग्स और एक्टिंग ने सभी के होश उड़ा दिए थे।

परेश रावल

    परेश रावल ने भी फिल्म तम्मन्ना में ट्रांसजेंडर का रोल अदा किया था। इस फिल्म में उनके साथ पूजा भट्ट और संजय दत्त भी थे।

आशुतोष राणा

    फिल्म संघर्ष में आशुतोष ने ट्रांसजेंडर का रोल किया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

विजय राज

    फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी में विजय ने रजिया किन्नर का रोल निभाया था। फिल्म में उनके इस रोल ने ऑडिंयंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

    बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।