जरूरी नहीं कि हर बार पार्टनर से लव यू ही बोलकर प्यार का इजहार किया जाए, आप इस मेजिकल शब्द को बोलने के अलावा भी पार्टनर से प्यार का इजहार कर सकते हैं। आइए जानें कैसे-
फेवरेट डेस्टिनेशन पर जाएं
प्यार का इजहार बोलकर करने से अच्छा है आप अपने पार्टनर की फेवरेट चीजों पर काम करें। उनके लिए उनकी खास जगह पर एक शॉर्ट वेकेशन का प्लान कर सकते हैं। यह सरप्राइज वाकई आपके पार्टनर को खुश कर देगा।
फेवरेट डिश बनाएं
अगर आप अच्छे कुक हैं तब तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर आप अच्छे कुक नहीं हैं, तो भी अपने पार्टनर के लिए उनकी फेवरेट चीजें बना सकते हैं। यकीन मानिए, यह आपके पार्टनर का दिल जीत लेगा क्योंकि दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है, ऐसा आपने भी तो सुना होगा।
फैमिली के साथ मिलकर बनाएं प्लान
हर किसी को उसके पार्टनर और फैमिली दोनों का प्यार चाहिए होता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के लिए एक स्मॉल पार्टी प्लान कर सकते हैं, जिसमें सभी फैमिली मैंमर मौजूद हों। ऐसे प्लान आपके पार्टनर का दिल जीत लेंगे।
घर को कर सकते हैं डेकोरेट
अपने पार्टनर को बाहर जाकर ही प्रपोज करना जरूरी नहीं है, आप घर को सजाकर भी एक खूबसूरत डिनर का प्लान कर सकते हैं। इससे आप और आपके पार्टनर को एक-दूसरे के साथ काफी समय मिलेगा।
गाना डेडिकेट करें
आई लव यू बोलने के अलावा आप अपने पार्टनर के लिए गाना डेडिकेट कर सकते हैं। आपके गाने का अंदाज और आपकी निगाहें आपके पार्टनर को पक्का दीवाना कर देगी।
घर पर डिनर का प्लान
मौके को खास बनाना चाहते हैं, तो कैंडल लाइट डिनर का प्लान करें और उसके लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप छत या बालकॉनी का सजावट करके तारों के दीदार के बीच डिनर का आनंद ले सकते हैं।
गिफ्ट दें
वैसे तो प्यार जताने के लिए गिफ्ट एक बेहतरीन जरिया है, लेकिन अगर आप पार्टनर को हेप्पी करना चाहते हैं, तो उनकी पसंद की चीजें गिफ्ट करें या फिर कुछ हैंडमेड चीजें दें, जो देखकर उनकी निगाहें ठहर जाए।
आप भी बिना बोले ऐसे करें अपने प्यार का इजहार। स्टोरी अच्छई लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com