शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस


Smriti Kiran
12-07-2022, 16:42 IST
gbsfwqac.top

    बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होनें अपनी कमाल की एक्टिंग और सुंदरता से लोगों के दिलों में जगह बनाई हैं तो वहीं कुछ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी मशहूर हैं।

    इन्हीं खूबसूरत एक्ट्रेसेस में कुछ ऐसी हैं, जो रियल लाइफ में राजकुमारी हैं और शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। आइए जानें इन खूबसूरत अदाकारा के बारे में-

अदिति राव हैदरी

    बॉलीवुड में अपनी सुंदरता और शानदार एक्टिंग से सबके दिलों पर राज करने वाली अदिति राव हैदरी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। इनके दादा असम के पूर्व राज्यपाल थे और नाना वनापर्थी के राजा थे।

भाग्यश्री

    'मैंने प्यार किया' फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री फिलहाल बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये महाराष्ट्र के सांगली राजघराने से संबंध रखती हैं।

सोहा अली खान

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान रियल लाइफ में एक राजकुमारी हैं। इनके दादा इफ्तिखार अली खान, पटौदी खानदान के आठवें नवाब थे तो वहीं दादी साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थीं।

किरण राव

    बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पूर्व पत्नी, फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर किरण राव एक शाही परिवार से आती हैं। उनके दादा वानापार्थी के राजा थे। यह अदिति राव हैदरी की बहन हैं।

मनिषा कोईराला

    बॉलीवुड की फेमस अदाकारा मनिषा कोईराला का पूरा परिवार नेपाल के राजपरिवार से ताल्लुक रखता है। इनके दादा जी और चाचा जी वहां के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

सागरिका घाटगे

    बॉलीवुड में चक दे इंडिया फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सागरिका घाटगे कोल्हापुर के शाही परिवार से रिश्ता रखती हैं। इनके पिता कागल के शाही परिवार के हैं तो वहीं इनकी दादी इंदौर के तुकोजीराव होलकर की बेटी हैं।

रिया सेन और राइमा सेन

    रिया सेन और राइमा सेन दोनों बहनें हैं, जो राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। इनकी मां मुनमुन सेन बड़ौदा रियासत के राजा की बेटी हैं और पिता त्रिपुरा राजघराने से रिश्ता रखते हैं।

सोनल चौहान

    फिल्म 'जन्नत' से सफलता हासिल करने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान उत्तर प्रदेश के शाही राजपूत परिवार से संबंध रखती हैं।

अलीसा खान

    एक्ट्रेस अलीसा खान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। इनके परदादा नवाब गजिउद्दीन खान थे, जिनके नाम पर ही गाजियाबाद शहर बसाया गया था।

परवीन बॉबी

    80 के दशक की फेमस अदाकारा परवीन बॉबी एक रॉयल फैमिली से थीं। उनके पिता मोहम्‍मद बॉबी गुजरात के जूनागढ़ के नवाब थे और उनके पूर्वज गुजरात के पठान थे।

    आपको बता दें कि ऐसे ही कई दिग्गज एक्टर्स भी हैं, जो शाही परिवार से आते हैं। उनकी एक्टिंग और लुक के कई लोग दीवाने हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com