सैंडपेपर के इस्तेमाल से सिर्फ एक समस्या नहीं बल्कि घर बैठे-बैठे आप कई परेशानियों को चंद मिनटों में आसानी से दूर कर सकते हैं।
खिड़की की सफाई करें
अगर पानी पड़ने या किसी अन्य वजह से खिड़की में ज़ंग लग गया है तो आप सैंडपेपर के इस्तेमाल से ज़ंग को हटा सकते हैं। इसे आप किसी भी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं।
लोहे का दरवाजा साफ करें
अगर लोहे के दरवाजे में जिद्दी से जिद्दी ज़ंग लगा है तो उसे हटाने के लिए सैंडपेपर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए ज़ंग वाले स्थान पर पानी को डालकर सैंडपेर से रगड़े।
बर्तन स्टैंड से ज़ंग को साफ करें
अगर बर्तन स्टैंड में बार-बार ज़ंग लग जाते हैं तो उसे हटाने के लिए भी आप सैंडपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप ज़ंग पर सैंडपेपर में रगड़कर साफ कर लें।
कार से ज़ंग निकालें
कार में ज़ंग लगना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसे में अगर आपकी कार में जिद्दी ज़ंग लगे हैं तो उसे आसानी से हटाने के लिए आप सैंडपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चाकू की धार तेज करें
सैंडपेपर के इस्तेमाल से आप चंद मिनटों में चाकू की धार को भी तेज कर सकते हैं। इसके लिए सैंडपेपर को चाकू की धार पर रगड़े।
नल की सफाई करें
पानी के संपर्क में रहने से नल में बहुत तेजी से ज़ंग लगता है। ऐसे में बाथरूम के नल या किचन के नल में लगे ज़ंग को सैंडपेपर से आसानी से साफ कर सकते हैं।
ग्राइंडर ब्लेड की धार तेज करें
जिस तरह आप चाकू की धार को तेज करने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल करने वाले हैं उसी तरह ग्राइंडर ब्लेड की धार को तेज करने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टाइल्स ग्राउट से दाग हटाए
अगर टाइल्स ग्राउट काले हो गए हैं तो उसे भी साफ करने के लिए आप सैंडपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें https://gbsfwqac.top/amp-stories