ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु एक्सपर्ट डॉक्टर आरती दहिया जी हमें बता रही हैं कि वास
गैस स्टोव रखने की जगह
खाना बनाकर हमेशा गैस स्टोव के दाहिनी ओर रखें। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में मां अन्नपूर्णा का वास होता है।
खाना बनाते समय
खाना बनाते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। यदि आप चूल्हा उत्तर दिशा में रखते हैं तो स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं आती हैं।
किसी दिशा में हो पानी
पानी का स्रोत हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए। कभी भी आग्नेय कोण में पानी का स्रोत न रखें।
गैस स्टोव
गैस स्टोव का बर्नर ख़राब नहीं होना चाहिए। बर्नर की साफ़ सफाई का ध्यान रखें। चूल्हे में माता अन्नपूर्णा का वास होता है।
सिंक के नीचे की सफाई
सिंक के नीचे कबाड़ और कूड़ादान न रखें। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
डस्टबिन की जगह
डस्टबिन ऐसी जगह पर रखें जिस पर आपकी नजर न पड़े, क्योंकि इससे भी नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होता है।
किचन में न रखें ये चीज
किचन में झाड़ू न रखें क्योंकि किचन में झाड़ू रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
खाने की थाली को ठीक से रखें
खाना परोसते समय खाने की थाली को किसी मैट, चटाई या टेबल पर सम्मान के साथ रखना चाहिए।
किचन की चिमनी
किचन में चिमनी लगाएं, एग्जॉस्ट फैन लगाएं और किचन को हवादार रखें। धुआं इकठ्ठा न होने दें। इससे आपका बृहस्पति कमजोर होगा।
किचन का स्लैब
किचन की स्लैब काले रंग की न हो, इसे लाइट कलर का रखें। काला रंग नकारात्मक ऊर्जा को दिखाता है।
किचन से जुड़े ये वास्तु टिप्स धन के आगमन को भी बढ़ा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर करें। इसी तरह की अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com