पंजाबी स्पेशल छोले रेसिपी


Smriti Kiran
10-08-2023, 10:17 IST
gbsfwqac.top

    जब कोई हरी सब्जी समझ न आए और कुछ स्पाइसी व टेस्टी खाने का मन करें तो पंजाबी स्टाइल छोले बना सकते हैं। आइए जानें रेसिपी-

सामग्री

  • काबुली चना- 1 कप
  • प्याज- 1-2 बड़ा साइज (कटा हुआ)
  • टमाटर- 1-2 (कटा हुआ)
  • अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 चम्मच
  • दालचीनी- 1 इंच टुकड़ा
  • तेजपत्ता- 1-2
  • बड़ी इलायची- 1-2
  • लौंग- 2-3
  • हरी मिर्च- 2-3
  • टी बैग- 1
  • जीरा- 1 चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 चम्मच
  • अमचूर- आधा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
  • कसूरी मेथी- आधा चम्मच
  • हल्दी- आधी चम्मच
  • नमक-स्वादानुसार

स्टेप- 1

    सबसे पहले काबुली चने को 6-7 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें और फिर उसे साफ करके कुकर में डालें। फिर उसमें लोंग, इलायची, टी बैग, नमक, थोड़ा सा मीठा सोडा डालकर 4-5 सीटियां आने तक पकाएं।

स्टेप-2

    अब एक कढ़ाही गर्म करें और फिर तेल डालें। जब तेल गर्म हो जाए, तो उसमें जीरा डालकर तड़का लगाएं।

स्टेप- 3

    अब कटी हुई प्याज डालें और साथ ही अदरक-लहसुन के पेस्ट डालकर मिलाएं। कुछ देर प्याज को पकाएं।

स्टेप- 4

    जब प्याज सुनहरा हो जाए, तो उसमें कटा हुआ टमाटर डालकर भूनें। साथ ही नमक व मसाले भी डालकर पकाएं।

स्टेप- 5

    जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो समझ जाएं मसाला पक गया है। फिर उसमें उबले हुए काबुली चने को डालकर मिक्स करें।

स्टेप- 6

    फिर ऊपर से अमचूर पाउडर डालें और फिर कटी हुई हरी मिर्च डालें। साथ ही जरूरत अनुसार पानी और कसूरी मेथी डालते हुए 3-4 मिनट और पकाएं।

    पंजाबी छोले बनकर तैयार है। इसे आप गर्मागर्म परांठे व चावल के साथ सर्व करें। रेसिपी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य रेसिपी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com