चावल में भरे घुन को दूर भगा देंगी ये 4 चीजें


Jyoti Shah
14-11-2024, 08:00 IST
gbsfwqac.top

    चावल का इस्तेमाल खाना पकाने के लिए हम सभी करते हैं। ऐसे में एक या दो महीने का राशन लाकर लोग पहले से ही घर में स्टोर कर लेती हैं। लेकिन कई बार चावल को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर न करने की वजह से इनमें घुन पड़ जाते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप चावल के डिब्बे में कुछ चीजों को डाल सकती हैं।

तेज पत्ता

    अगर आपके चावल के डिब्बे में बहुत ज्यादा घुन या कीड़े लग गए हैं, तो इसके लिए तेज पत्ते की मदद ले सकती हैं। चावल के डिब्बे में एक तेज पत्ता रख दें।

ऐसे करें तेज पत्ता इस्तेमाल

    डिब्बे में तेज पत्ता रखने के साथ-साछ डिब्बे के पास भी एक तेज पत्ता रख दें। ऐसा करने से चावल से घुन निकलकर भागने लगते हैं।

लौंग

    चावल के डिब्बे से घुन भगाने के लिए आप रसोई घर में रखे लौंग की मदद भी ले सकती हैं। इसकी तेज महक से कीड़े और घुन दूर भागने लगते हैं।

लौंग ऐसे करें इस्तेमाल

    इसके लिए पहले चावल को एक एयर टाइट कंटेनर में डालें। 7 से 8 लौंग लेकर इन्हें चावल के डिब्बे में डाल दें। इससे कुछ ही समय में कीड़े गायब होने लगेंगे।

हींग

    चावल के डिब्बे में भरे घुन और कीड़ों को दूर भगाने के लिए आप हींग की मदद भी ले सकती हैं। इसकी महक बहुत तेज होती है,  जिससे कीड़े दूर भागते हैं।

कैसे करें हींग इस्तेमाल?

    इसके लिए चावल के डिब्बे में हींग का एक छोटा सा टुकड़ा रख दें। इसके अलावा, आप हींग पाउडर की मदद भी ले सकती हैं।

नीम के पत्ते

    इसके लिए चावल के कंटेनर में नीम के सूखे पत्ते रख दें। इसकी तेज स्मेल से कीड़े और घुन चावल से निकलकर भागने लगते हैं।

    इन तरीकों से चावल के डिब्बे से घुन भगा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।