चोपिंग बोर्ड इस्तेमाल करने वाले जानें ये जरूरी बातें


Megha Jain
24-03-2023, 12:06 IST
gbsfwqac.top

    सब्जियां और फल काटने के लिए चॉपिंग बोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, कई लोगों को इसके इस्तेमाल और सफाई करने का सही से पता नहीं होता है। ऐसे में वो खुद को नुकसान पहुंचा लेते हैं। इसलिए, आज हम आपको न सिर्फ इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका बताएंगे बल्कि इसकी सफाई करने के लिए भी टिप्स शेयर करेंगे -

फिसलता है चॉपिंग बोर्ड

    अगर आपका चॉपिंग बोर्ड फिसलता है तो, इसके नीचे टॉवल या कॉटन का कपड़ा बिछा दें। इससे ये फिसलेगा नहीं।

लकड़ी के बोर्ड को कैसे करें साफ

    चॉपिंग बोर्ड पर बेकिंग सोडा छिड़क दें। इसके बाद उस पर आधे कटे हुए नींबू के टुकड़े से अच्छे से रगड़ना शुरू करें।

नींबू की लें मदद

    बोर्ड पर चारों ओर नींबू को घुमाएं। इसके बाद बेकिंग सोडा और नींबू को मिलाने से इस पर झाग उठने लगेंगे और इसके दाग खत्म हो जाएंगे।

पानी से करें साफ

    बोर्ड को पानी से धो लें। उसके बाद उस पर थोड़ा-सा तेल लगाकर साफ कपड़े से पोंछ लें। इससे आपका चॉपिंग बोर्ड चमकने लगेगा।

प्लास्टिक के बोर्ड को करें साफ

    प्लास्टिक के चॉपिंग बोर्ड को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नमक के पानी का पेस्ट बनाएं। उसे बोर्ड पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।

विनेगर लगाएं

    चॉपिंग बोर्ड पर विनेगर डालें और नींबू का टुकड़ा अच्छे से रगड़ लें। उसके बाद उसे गर्म पानी से धो लें।

गर्म पानी से करें साफ

    चॉपिंग बोर्ड को गर्म पानी से अच्छे से साफ करें। इससे बोर्ड पर जमी गंदगी हट जाएगी। इसे हर हफ्ते ऐसे ही साफ करें।

    अगर आप भी चॉपिंग बोर्ड इस्तेमाल करते हैं तो, उससे जुड़े इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com