नागिन फेम सुरभि ज्योति अपनी एक्टिंग के अलावा बेहद स्टाइलिश भी हैं। आइए आप भी देखें इनके कुछ खूबसूरत लुक्स-
सादगी भरा अंदाज
ऑफ व्हाइट कलर के एम्ब्रोइडरी सूट के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनी सुरभि किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। सादगी से भरा यह अंदाज बेहद आकर्षक है।
ब्लैक लहंगा लुक
ब्लैक नेट एम्ब्रोइडरी लहंगा के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और नेट दुपट्टा में सुरभि बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बालों में मेसी बन और ईयररिंग्स इस लुक पर जंच रहे हैं।
सिक्वीन साड़ी लुक
ब्लैक सिक्वीन साड़ी में सुरभि बेहद ग्लैरस नजर आ रही हैं। पार्टी के लिए एथनिक स्टाइल सोच रही हैं, तो ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
अनारकली स्टाइल
येलो कलर के अनारकली सूट में सुरभि ज्योति बेहद प्यारी लग रही हैं। हल्दी फंक्शन के लिए ऐसे लुक परफेक्ट हो सकते हैं।
स्कर्ट-क्रॉप टॉप स्टाइल
रामा कलर के स्कर्ट के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप और कॉन्ट्रास्ट पीच कलर दुपट्टा लिए सुरभि यहां स्टाइलिश लग रही हैं। फंक्शन के लिए ऐसे लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
शरारा स्टाइल
सुरभि ने यहां डार्क ग्रीन कलर का शरारा सूट पहना है, जिसमें वो कमाल लग रही हैं। खुले बाल और सिंपल मेकअप इस लुक पर परफेक्ट लग रहे हैं।
सिंपल लुक
गर्मियों के लिए सिंपल व ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो सुरभि के इस व्हाइट कलर के सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सुरभि सादगी से भरी बेहद खूबसूरत लग रही है।
आप भी सुरभि के इन फैशन स्टाइल से प्रेरणा से ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com