तारा सुतारिया के लहंगा लुक से लें इंस्पिरेशन


Smriti Kiran
17-04-2023, 15:09 IST
gbsfwqac.top

    बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया वेस्टर्न के अलावा इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी कमाल लगती हैं। आइए देखें इनके कुछ लहंगा लुक्स, जिनसे आप भी फैशन के आइडियाज ले सकती हैं।

पिंक लहंगा लुक

    पिंक कलर हैवी वर्क लहंगा के साथ तारा ने हैवी गोल्डन विद ग्रीन स्टोन नेकलेस, इयररिंग्स और मांगटीका पहना है, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही हैं।

रेड लहंगा स्टाइल

    रेड कलर के लहंगा के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनी तारा बेहद हॉट नजर आ रही हैं। आप भी फंक्शन के लिए ऐसा स्टाइल रिक्रिएट कर सकती हैं।

लाइट पीच लहंगा स्टाइल

    लाइट पीच कलर के लहंगा के साथ चोकर स्टाइल नेकलेस और बालों में स्लीक बन स्टाइल में तारा बेहद कमाल लग रही हैं।

एम्ब्रोइडरी लहंगा

    व्हाइट एम्ब्रोइडरी लहंगा के साथ डायमंद नेकलेस पहनी तारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। दोस्त की शादी में ऐसा लहंगा लुक परफेक्ट हो सकता है।

रेड सिक्वीन लहंगा

    रेड सिक्वीन लहंगा में तारा यहां बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। शादी के फंक्शन पर जा रही हैं तो ऐसा लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

अप्सरा लुक

    सिल्वर एम्बोलिस्ड लहंगा में तारा सुतारिया किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। पर्ल और स्टोन मैचिंग चोकर और इयररिंग्स इस लुक पर परफेक्ट लग रहे हैं।

नेट लहंगा लुक

    व्हाइट नेट हैवी एम्ब्रोइडरी लहंगा के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज में तारा सुतारिया काफी एलिगेंट नजर आ रही हैं। साथ में हैवी झुमके और बालों में बन और गजरा कमाल लग रहे हैं।

    आप भी तारा सुतारिया के इन लहंगा स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com