90s की टॉप एक्ट्रेस से लें फैशन स्टाइलिंग टिप्स


Smriti Kiran
21-04-2023, 17:10 IST
gbsfwqac.top

    90s का दशक एक से एक सुपर एक्ट्रेसेस का दौर रहा है, जिनकी खूबसूरती आज भी कायम है। आप भी इनके स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, आइए देखें तस्वीरें-

काजोल

    काजोल ने यहां व्हाइट कलर की नेट शिमर साड़ी पहनी हैं। जिसमें वो बेहद खूबसूरत व एलिगेंट लग रही हैं। पार्टी के लिए ऐसे लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

रवीना टंडन

    लाइट कॉफी कलर के हैवी फुल स्लीव्स सूट पहनी रवीना टंडन बेहद कमाल लग रही हैं। इश स्टाइल को कम्प्लीट करने के लिए रवीना ने बड़े झुमके और चूड़िया पहनी हैं।

एश्वर्या राय

    रेड गोल्डन मिक्स हैवी डिजाइन सूट में एश्वर्या बेहद आकर्षक लग रही हैं। खुले स्ट्रेट हेयर और गोल्डन ज्वेलरी इस लुक पर कमाल लग रहे हैं।

करिश्मा कपूर

    ब्लू कलर के आउटफिट में करिश्मा कपूर बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। अगर एलिगेंट लुक चाहती हैं तो इनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

माधुरी दीक्षित

    येलो कलर की येलो साड़ी में माधुरी बेहद सुंदर नजर आ रही हैं। इसके साथ स्टोन इयररिंग्स और सिंपल मेकअप लुक क्रिएट किया है।

सोनाली बेंद्रे

    सोनाली बेंद्रे ने यहां ब्लैक कलर की शिफॉन पोल्का डॉट ड्रेस कैरी किया है, जिसके साथ स्टोन इयररिंग्स और हल्के कर्ली हेयर जंच रहे हैं।

जूही चावला

    पीच कलर के एम्ब्रोइडरी सूट में जूही बेहद खूबसूरत लग रही हैं। डायमंड इयररिंग्स के साथ सिंपल मेकअप और कर्ली हेयर इस सूट लुक को ग्रेसफुल बनाते नजर आ रहे हैं।

    आप भी एक्ट्रेसेस के इन फैशन स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। फैशन से जुड़ी ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com