कुमकुम भाग्य सीरियल से हर घर में फेमस हुई सृति झा के अंदाज बेहद ग्लैमरस हैं। आइए आप भी देखें इनकी दिलकश तस्वीरें-
हॉट लुक
रेड हाइ स्लीट गाउन में सृति झा बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इनके इस लुक को आप भी किसी पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
ब्लैक शिमर मोनोक्रोम लुक
ब्लैक कलर के शिमर मोनोक्रोम आउफिट पहनी सृति झा का लुक यहां बेहद एलिगेंट नजर आ रहा है। शॉर्ट हेयर लुक और नियॉन हील्स इस लुक को और भी स्टाइलिश टच देते नजर आ रहे हैं।
शिमर साड़ी लुक
लाइट पिस्ता कलर की शिमर साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनी सृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पार्टी व इवेंट के लिए ऐसा लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
बीच लुक
व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किए सृति झा बेहद क्यूट लग रही हैं। अगर आप बीच पर घूमने जा रहे हैं, तो ऐसा स्टाइल कर सकती हैं।
प्रोफेशनल लुक
ब्लू कलर का पैंट-ब्लैजर पहनी सृति का लुक प्रोफेशनल लग रहा है। ऑफिस इवेंट या मीटिंग के लिए ऐसा लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
स्टाइलिश लुक
नियॉन कलर के ड्रेस के साथ मैचिंग कलर हील्स पहनी सृति स्टाइलिश लग रही हैं। समर में आउटिंग के लिए ऐसा लुक आप भी रिक्रिएट करें, बेहद खूब लगेंगी।
लहंगा-चोली
पिंक-पीच कलर मिक्स लहंगा-चोली में सृति बेहद सुंदर लग रही हैं। बालों में बन और कानों में चांदबालियां इस लुक पर जंच रहे हैं।
आप भी सृति के इन लुक्स से फैशन इंस्पिरेशन ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com