आजकल सभी लड़कियां स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। इसके लिए वे साड़ी से लेकर लहंगे के साथ सभी ब्लाउज काफी स्टाइलिश तरीके से डिजाइन करवाती हैं। ऐसे ही कुछ ब्रा जैसे ब्लाउज भी होते हैं जिन्हें पहनकर आप काफी खूबसूरत लग सकती हैं।
येलो ब्रालेट ब्लाउज
अनन्या ने इस येलो ब्रालेट ब्लाउज को लहंगे के साथ पेयर किया हुआ है। इस लुक को आप भी रिक्रिएट करके ट्राई कर सकते हैं।
रेड ब्रालेट ब्लाउज
दिशा ने रेड कलर का लहंगा कैरी किया है। चौड़ी स्ट्रेप और स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज बेहद ग्लैमरस लुक दे रहा है।
व्हाइट ब्रालेट ब्लाउज
भूमि ने साड़ी के साथ व्हाइट कलर का ब्रा स्टाइल ब्लाउज कैरी किया हुआ है। इस लुक को आप भी रिक्रिएट करके ट्राई कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स ब्रा ब्लाउज
रश्मिका ने सिंपल स्पोर्ट्स ब्रा ब्लाउज कैरी किया हुआ है। इसे आप साड़ी और लहंगे दोनों पर ट्राई कर सकते हैं।
पतली स्ट्रैप वाला ब्लाउज
कियारा ने ग्रीन कलर की पतली स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहना है। आप भी इस ब्रालेट ब्लाउज को रिक्रिएट करके पहन सकते हैं।
प्रिंटेड ब्रालेट ब्लाउज
जाह्नवी ने व्हाइट और पर्पल कलर का ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया हुआ है। आप भी इसे रिक्रिएट करके ट्राई कर सकते हैं।
ब्रालेट ब्लाउज विद स्लीव्स
मलाइका ने ब्लाउज के साथ अलग से स्लीव्स को अटैच करके पहना है। ये आजकल का लेटेस्ट ट्रेंड बना हुआ है।
अगर आपको भी एथनिक लुक्स में ग्लैमरस लगना है तो, एक्ट्रेसेस के इन ब्रा स्टाइल ब्लाउज को ट्राई कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com