फेमस शो अनुपमा इन दिनों हर घर में पसंद किया जा रहा है। वहीं अनुपमा के लीड रोल में रूपाली गांगुली के देसी लुक महिलाओं को काफी भा रहे हैं। आइए आप भी देखें अनुपमा के बेस्ट साड़ी लुक्स-
पिंक साड़ी
अनुपमा की यह लाइट वेट गोटा पत्ती पिंक साड़ी हर उम्र की महिला पर अच्छी लगेगी। इस साड़ी के साथ आप किसी भी कलर के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
रेड प्रिंटेड साड़ी
अनुपमा ने यहां रेड प्रिंटेड साड़ी कैरी किया है, जिसके साथ गोल्डन ज्वेलरी पहना है और बालों में गजरा भी लगाया है। अनु के इस लुक को आप भी पूजा-पाठ के मौके पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
ब्लैक साड़ी
अगर आप भी घर के किसी फंक्शन पर क्लासी लुक चाहती हैं तो अनुपमा के इस लुक को रिक्रिट कर सकती हैं। ऐसी ब्लैक साड़ी के साथ आप चोकर नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं।
गोल्डन ब्लैक साड़ी
ब्लैक फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ गोल्डन ब्लैक मिक्स साड़ी में अनुपमा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पार्टी के लिए आप भी ऐसे लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
येलो साड़ी
लाल बोर्डर की येलो साड़ी में अनुपमा काफी सुंदर लग रही हैं। अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं तो अपने ससुराल में इस लुक को रिक्रिएट करें। सबको बहुत पसंद आएगा।
टील ब्लू साड़ी
टील ब्लू कलर की साड़ी के साथ हल्की ज्वेलरी और बालों में बन और गजरा, अनुपमा पर बेहद अच्छे लग रहे हैं। अनु के इस लुक को आप आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।
लाल साड़ी
अगर आप किसी ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए आइडिया चाहती हैं तो अनुपमा के इस लुक को रिक्रिएट करें। लाल साड़ी के साथ सिंपल मेकअप और ज्वेलरी, प्योर एथनिक लुक दे रहे हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com