Hyderabad की इन मार्केट्स से करें सस्ते दाम में शॉपिंग
Megha Jain
15-02-2023, 14:33 IST
gbsfwqac.top
हैदराबाद का नाम पूरे भारत में फेमस है। ये अपनी टेस्टी डिशेज के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन, न सिर्फ खाना बल्कि यहां के पुराने, रंगीन और भीड़भाड़ से भरे बाजारों में आप शॉपिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। यहां ज्यादातर मार्केट्स चारमीनार के पास हैं। चलिए, आपको भी हैदराबाद की फेमस मार्केट्स के बारे में बताते हैं -
परफ्यूम मार्केट
हैदराबाद के चारमीनार के पास परफ्यूम मार्केट है। यहां आप चंदन के तेल से लेकर कस्तूरी, चमेली और गुलाब की खुशबू वाले इत्र खरीद सकते हैं।
लाड मार्केट
लाड़ बाजार पुराने बाजारों में से एक है। ये मार्केट रंग-बिरंगी चूड़ियों और कंगन के लिए फेमस है। यहां डिजाइनर और प्रिंटेड चूड़ियों का भी कलेक्शन है।
बेगम बाजार
यहां सूखे मेवे, कपड़ों के सामान, जूते, इत्र हर तरह का सामान पाया जाता है। हैदराबाद में दूसरा सबसे बड़ा ताजा मछलियों का बाजार है।
एंटीक मार्केट
हैदराबाद की एंटीक मार्केट में होम डेकोरेशन से लेकर खूबसूरत फर्नीचर, किचन अप्लाएंसेस और होम अप्लाएंसेस काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
पॉट मार्केट
सिकंदराबाद में मौजूद पॉट मार्केट सोने, चांदी, हीरे के गहने के साथ-साथ आर्टिफिशियल गहने के लिए भी फेमस है। यहां आप मिट्टी, धातु के बर्तन भी खरीद सकते हैं।
मोज्जमजाही मार्केट
आप इस मार्केट में फ्रेश फ्लॉवर्स और फ्रूट्स की शॉपिंग कर सकते हैं। यहां आप शुद्ध मसाले, एक्सेसरीज और ग्रॉसरी की शॉपिंग कर सकते हैं।
जुम्मेरात बाजार
इस बाजार में पुराने फर्नचर से लेकर घर की डेकोरेशन और किचन का सामान सस्ते दाम पर मिलते हैं। ये बाजार हर गुरुवार को लगता है।
आप भी हैदराबाद की इन जगहों से सस्ते दाम में शॉपिंग कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com