इस मौसम में घूमने जाने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें


Smriti Kiran
06-04-2023, 17:01 IST
gbsfwqac.top

    अप्रैल के महीने में गर्मी की मार से परेशान होकर हर कोई घूमने के लिए किसी ठंडी जगह की तलाश करता है। आइए जानें इस सीजन कहां घूमने का प्लान करें-

पचमढ़ी

    मध्य प्रदेश में मौजूद पचमढ़ी हिल स्टेशन इस मौसम में घूमने लायक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां आप झरने, पहाड़ आदि देखने के अलावा ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं।

लोनावला

    महाराष्ट्र में मौजूद लोनावला जगह इस महीने घूमने के लिए बेस्ट है। यहां का वातावरतण और सुंदर घाटियां आपका मन मोह लेगी।

कोडाइकनाल

    भारत के तमिलनाडु में स्थित यह हिल स्टेशन अप्रैल में घूमने लायक परफेक्ट जगह है। यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के साथ कई एक्टिविटिज एंजॉय कर सकते हैं।

कन्नूर

    कन्नूर केरल राज्य में है। अप्रैल के महीने में ताजगी भरा मौसम चाहिए तो यहां घूमने जाएं। यहां आप चाय और कॉफी के बगानों को देख सकते हैं।

डलहौजी

    हिमाचल प्रदेश में स्थित डलहौजी शहर इस सीजन में घूमने लायक है। यहां आप प्राकृतिक नजारों के साथ कई पुराने ब्रिटिश के समय की चीजों को देख सकते हैं।

मनाली

    भीड़-भाड़ और गर्मी से राहत पाने के लिए मनाली का प्लान कर सकते हैं। यहां का मौसम और प्लेसेस धूमने की दृष्टि से परफेक्ट है।

नैनीताल

    उत्तराखंड का नैनीताल अप्रैल में घूमने जाने के लिए बेस्ट प्लेस है। यहां आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों को देखने के अलावा कई अन्य एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।

    आप भी अप्रैल में इन जगहों पर घूमने जाने का प्लान करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com