चिपचिपे बालों को मिनटों में ऐसे ठीक करें


Smriti Kiran
05-08-2022, 14:48 IST
gbsfwqac.top

    कई बार बालों में शैंपू करने के एक दिन बाद ही बाल चिपचिपे होने लगते हैं। क्या आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आइए जानें इसे दूर करने के कुछ घरेलू उपाय-

सेब का सिरका

    2-3 चम्मच सेब के सिरके में एक कप पानी मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। 20-30 मिनट बाद शैंपू कर लें। इस प्रक्रिया को वीक में 2-3 बार करें।

टी-ट्री ऑयल

    बालों को धोने के एक घंटा पहले नारियल तेल में टी-ट्री ऑयल मिलाकर डीप मसाज करें। इससे बाल चिपचिपे नहीं होंगे।

एलोवेरा

    एलोवेरा में नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं। लगभग आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे बाल चिपचिपे नहीं होंगे।

बेकिंग सोडा

    बेकिंग सोडा को पानी या तेल में मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। वीक में इस प्रक्रिया को कम से कम दो बार जरूर करें। इससे बालों से एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाते हैं।

नारियल तेल

    बालों को नरिश करने के लिए ऑयल मसाज करना जरूरी है। इसके लिए नारियल तेल को हल्का गुनगुना करके बालों और स्कैल्प पर लगाएं।

मुल्तानी मिट्टी

    बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार मुल्तानी मिट्टी जरूर लगाएं। इसे लगाने से एक्सट्रा ऑयल बालों से दूर होंगे।

बालों में हाथ न फेरें

    इन सब के अलावा बालों में अपनी उंगलियां या हाथ बार-बार न फेरें। इससे बाल चिपचिपे तो होते ही हैं और गंदगी की वजह से बाल ज्यादा झड़ते भी हैं।

टेल्कम पाउडर लगाएं

    अगर आपके बाल ज्यादा ऑयली हैं तो रात में बालों की जड़ों में टेल्कम पाउडर लगाएं और अगली सुबह उठकर ब्लो ड्रायर से पाउडर हटा लें।

सीरम और कंडीशनर

    बालों में सीरम या कंडीशनर का ज्यादा इस्तेमाल न करें क्योंकि इनसे बाल ऑयली होते हैं और बालों में चिपचिपाहट ज्यादा होती है।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर करें। इसी तरह की अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com